scorecardresearch
 

एक साल में सेंसेक्स 2000 अंक और निफ्टी 725 अंक उछला

पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. उससे पहले हुए आम चुनावों में मोदी ने 'अच्छे दिन' के नारे से वोट बटोरे तो मोदी के सत्ता में काबिज होते ही शेयर बाजार भी अच्छे दिन की आस पर नई ऊंचाइयों को छूने लगा. बीते एक साल में निफ्टी और सेंसेक्स ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए. पिछले 15 अगस्त से इस 15 अगस्त तक निफ्टी पर 8 फीसदी का रिटर्न मिला तो वहीं सेंसेक्स पर 6 फीसदी का.

Advertisement
X

पिछले साल 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था. उससे पहले हुए आम चुनावों में मोदी ने 'अच्छे दिन' के नारे से वोट बटोरे तो मोदी के सत्ता में काबिज होते ही शेयर बाजार भी अच्छे दिन की आस पर नई ऊंचाइयों को छूने लगा. बीते एक साल में निफ्टी और सेंसेक्स ने निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिए. पिछले 15 अगस्त से इस 15 अगस्त तक निफ्टी पर 8 फीसदी का रिटर्न मिला तो वहीं सेंसेक्स पर 6 फीसदी का.

सेंसेक्स ने लगाई 2000 अंकों की छलांग
बीएसई पर 30 शेयरों के इंडेक्स सेंसेक्स ने इस एक साल के दौरान लगभग 2000 अंकों की छलांग लगाई. पिछले साल 14 अगस्त को सेंसेक्स 26,100 के स्तर पर था. इस साल 14 अगस्त को 28,067 के स्तर पर आ गया.

निफ्टी में 725 अंकों की उछाल
एनएसई पर 50 शेयरों के इंडेक्स निफ्टी ने इस एक साल के दौरान लगभग 725 अंको की छलांग लगाई है. पिछले साल 14 अगस्त को निफ्टी सूचकांक 7792 के स्तर पर था वहीं इस साल 14 अगस्त को निफ्टी 725 अंको से ज्यादा की बढ़त लेते हुए 8519 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

छोटी कंपनियों ने दिया बेहतर रिटर्न
शेयर बाजार पर बीते एक साल के दौरान छोटी कंपनियों के शेयरों ने दिग्गज कंपनियों से बेहतर रिटर्न दिया है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स ने एक साल के दौरान 33 फीसदी का रिटर्न दिया तो वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स ने 22 फीसदी का. मिडकैप इंडेक्स पिछले साल 15 अगस्त तक 8400 के स्तर पर था. इस साल यह 11000 के स्तर को पार कर गया. स्मॉलकैप इंडेक्स ने 9500 के स्तर से उड़ान भरते हुए 11500 के स्तर को पार कर लिया है.

Advertisement

50 में 31 कंपनियों ने दिया मुनाफा
पिछले साल 15 अगस्त से इस साल 15 अगस्त तक नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी इंडेक्स में लिस्टेड 50 कंपनियों में से 31 ने निवेशकों को मुनाफे में रिटर्न दिया. इनमें 7 कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने निवेशकों को 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 19 से ज्यादा कंपनियों ने अपने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं निफ्टी पर लिस्टेड 10 कंपनियों ने निवेशकों को 10 फीसदी से ज्यादा का नुकसान रिटर्न में दिया है.

Advertisement
Advertisement