scorecardresearch
 

विदेशी ब्रांड के कपड़े खरीदना होगा महंगा, सरकार ने बढ़ाया आयात शुल्क

आप विदेशी ब्रांड के कपड़े पहनने के शौकीन हैं, तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. दरअसल सरकार ने आयात होने किए जाने वाले 45 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

आप विदेशी ब्रांड के कपड़े पहनने के शौकीन हैं, तो अब आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. दरअसल सरकार ने आयात किए जाने वाले 45 टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर 20 फीसदी आयात शुल्क लगा दिया है. इस संबंध में वित्त मंत्रालय की तरफ से मंगलवार को अध‍िसूचना जारी कर दी गई है.

केंद्र सरकार ने बांग्‍लादेश, वियतनाम और चीनी कपड़ा मिलों से घरेलू कंपनियों को मुकाबला करने में मदद करने की खातिर यह राहत दी है. पहले आयात‍ित टेक्सटाइल उत्पाद पर 10 फीसदी आयात शुल्क लगता था. बढ़ी हुई आयात शुल्क की दरें कारपेट, जूट या पेपर यार्न से बने कपड़ों पर भी लागू होगी.

आयात शुल्क की नई दरों के बाद विदेशी ब्रांड के कपड़ों का दाम बढ़ना तय माना जा रहा है. हालांकि ये दरें कब से लागू होंगी, इसको लेकर फिलहाल कोई तारीख अध‍िसूचना में नहीं दी गई है.

Advertisement

ऐसा माना जा रहा है कि ये नई दरें जिस दिन अध‍िसूचना जारी हुई है, उसी दिन से लागू होंगी. इसका मतलब यह है कि ये दरें आज यानी मंगलवार से ही लागू हो सकती हैं.

Advertisement
Advertisement