scorecardresearch
 

महिंद्रा ने पेश की सस्‍ती XUV डब्ल्यू-4

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहन एक्सयूवी 500 का एंट्री लेवल वर्जन डब्ल्यू-4 लॉन्‍च किया है. इसकी दिल्ली में एक्‍स- शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये है.

Advertisement
X

वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने लोकप्रिय स्पोर्ट्स युटिलिटी वाहन एक्सयूवी 500 का एंट्री लेवल वर्जन डब्ल्यू-4 लॉन्‍च किया है. इसकी दिल्ली में एक्‍स- शोरूम कीमत 10.95 लाख रुपये है.

नया संस्करण डब्ल्यू-4 में 2200 सीसी का डीजल इंजन लगा है, जो 140 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है, साथ ही यह 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.

महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक व अध्यक्ष पवन गोयनका ने कहा, ‘ इस वाहन को पेश किए जाने के दो साल के भीतर 74,000 वाहन सड़कों पर दौड़ रहे हैं. एक्सयूवी 500 हमारे सबसे सफल वाहनों में से एक है.’

कंपनी के मुख्य कार्यकारी प्रवीण शाह ने कहा, ‘ डब्ल्यू-4 मॉडल आने से एक्सयूवी 500 और अधिक ग्राहकों की पहुंच में आ सकेगा.’

मौजूदा एक्सयूवी 500 की कीमत 12 लाख रुपये से 14.64 लाख रुपये के बीच है.

Advertisement
Advertisement