scorecardresearch
 

ऑटो मार्केट में धूम मचाने आ रही है हुंडई की कांपैक्‍ट एसयूवी Ix onic

हुंडई भारतीय बाजारों में कांपैक्‍ट एसयूवी Ix onic लॉन्‍च करने की योजना बना रही ही. जैसी की खबर है Ix onic को Ford की एसयूवी EcoSport को चुनौती देने के लिए लाया जा रहा है.

Advertisement
X
Ix onic
Ix onic

हुंडई भारतीय बाजारों में कांपैक्‍ट एसयूवी Ix onic लॉन्‍च करने की योजना बना रही ही. जैसी की खबर है Ix onic को Ford की एसयूवी EcoSport को चुनौती देने के लिए लाया जा रहा है.

हुंडई इंडिया के सीईओ बो शिन सियो ने कहा है‍ कि उनकी कंपनी भारतीय बाजारों में तीन नए प्रोडक्‍ट लाने वाली है, जिनमें Ix onic भी शामिल है. बाकी के दो प्रोडक्‍ट में एक कांपैक्‍ट एमपीवी और एक हैचबैक का नया वर्जन शामिल है.

ऐसी संभावना है कि Ix onic मारुति स्विफ्ट डिजायर और होंडा अमेज को भी टक्‍कर देगी, वहीं यह एसयूवी हुंडई की कार एसेंट को भी रिप्‍लेस कर सकती है.

Ix onic की लॉन्चिंग अगले साल होने की संभावना है. कंपनी अगले साल मिनी एसयूवी और कुछ नई एमपीवी भी लॉन्‍च करने की योजना बना रही है. कंपनी ने कहा है कि Ix onic में डीजल इंजन होगा. हुंडई अभी तक डीजल की तुलना में पेट्रोल इंजन पर ज्‍यादा निर्भर रही है.

Advertisement
Advertisement