scorecardresearch
 

BT MindRush 2019: नितिन गडकरी की कारोबारियों से अपील- जल मार्ग के क्षेत्र में करें निवेश

नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई के नए एयरपोर्ट को हम वाटर टैक्सी से जोड़ने जा रहे हैं ताकि किसी दिशा से भी एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा और फिर वहां से प्रयागराज तक जल मार्ग शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है.

Advertisement
X
समिट को संबोध‍ित करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: शेखर घोष)
समिट को संबोध‍ित करते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फोटो: शेखर घोष)

इंडिया टुडे ग्रुप के बिजनेस टुडे माइंडरश कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. समिट को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि काफी लोगों को यह गलतफहमी है कि मैं सिविल इंजीनियर हूं और काफी यह सोचते हैं कि मैं CA हूं, जबकि सच्चाई है कि मैं इन दोनों में कुछ भी नहीं हूं. लेकिन अपने विभाग में 5 साल के भीतर 10 लाख करोड़ के कॉन्ट्रैक्ट दे चुका हूं. गडकरी ने कहा कि मेरे विभाग ने बैंकों को 3 लाख करोड़ के एनपीए से बचाने का काम किया है.

टीम वर्क सबसे अहम

बिजनेस का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा तकनीकी से ज्यादा टीम वर्क अहम है क्योंकि इसके बिना बेहतर काम हो पाना मुश्किल है. गडकरी ने कहा कि आप कितने भी काबिल CEO हों लेकिन जब तक आपकी टीम बेहतर नहीं है आप सफलता नहीं पा सकते. केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि हमें टीम के साथ रिश्ते भी बेहतर रखने होंगे ताकि लोग पर्सनल रिलेशनशिप में दिन-रात काम करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

देश में जल मार्गों के भविष्य को उज्जवल बताते हुए उन्होंने कहा कि हमने वाराणसी से हल्दिया जल मार्ग शुरू कर दिया जिससे नए रास्ते खुलने जा रहे हैं. रेल मार्ग से भी सस्ता जल मार्ग होने जा रहा है. सस्ता सामान एक जगह से दूसरी जगह जाने लगेगा. मंत्री ने कहा कि हम लोगों को जल मार्ग की दिशा में सोचना होगा, क्योंकि इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं.

पानी पर उतर रहे हैं हवाई जहाज

नितिन गडकरी ने कहा कि मुंबई के नए एयरपोर्ट को हम वाटर टैक्सी से जोड़ने जा रहे हैं ताकि किसी दिशा से भी एयरपोर्ट पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा और फिर वहां से प्रयागराज तक जल मार्ग शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हवाई जहाज को पानी पर उतारने की योजनाओं पर पहले से काम हो रहा है. गडकरी ने कारोबारियों से इस क्षेत्र में निवेश की अपील की ताकि तेज गति से इस दिशा में काम किया जा सके.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम जल्द ही उड़ने वाली डबल डेकर बस पर भी काम कर रहे हैं. यह सभी योजनाएं पीपीपी के तहत ही पूरी होंगी. हमने तो टॉयलेट का पानी भी बेचने का काम करके दिखाया है. बॉयो सीएनजी के इस्तेमाल से हजारों बसों चलाईं जा सकती हैं. परिवहन मंत्री ने कहा कि इलैक्ट्रिक बस, कार, रिक्शा सब आ रहा है. अगर आप सभी इसमें रुचि लेंगे तो यह काम जल्दी आगे बढ़ पाएगा.

Advertisement

गडकरी ने कहा कि मुंबई से दिल्ली में एक लाख करोड़ का रोड हम बना रहे हैं. जो गुरुग्राम, सवाई माधोपुर होते हुए पिछड़े इलाकों से होकर गुजरेगा. हम जल्द इसका भूमि पूजन करने वाले हैं, जमीम अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है. 12 लेन के इस रोड पर दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकेगा. नई परियोजनाओं के लिए तकनीक का बेहतर इस्तेमाल होना चाहिए. नए भारत में नए हाईवे, टनल और सड़कें बन रही हैं. गडकरी ने कहा कि हमें गलतियों से सीखना चाहिए न कि गलती के डर से फैसला लेने से खुद को रोकने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement