प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को तमिलनाडु के पुतुकोट्टाई जिले के तिरमयम में भेल की दो परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कीं.
सिंह ने भेल की 1,000 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित उच्च दबाव वाले बॉयलर संयंत्र की दूसरी इकाई और 300 करोड़ रुपये के बिजली संयंत्र की पाइपिंग इकाई को राष्ट्र को समर्पित किया. दोनों परियोजनाओं से करीब 8,000 लोगों को रोजगार मिलेगा.