scorecardresearch
 

मुंबई: लोढ़ा ग्रुप ने 9 दिन में 'वर्ल्ड वन टॉवर' के 500 करोड़ के फ्लैट्स बेचे

लोढ़ा ग्रुप ने मुंबई में नौ दिन में 500 करोड़ के फ्लैट बेच दिए हैं. ये फ्लैट्स 'वर्ल्ड वन टॉवर' प्रोजेक्ट के हैं, जो साउथ सेंट्रल मुंबई में है.

Advertisement
X
वर्ल्ड वन टॉवर
वर्ल्ड वन टॉवर

लोढ़ा ग्रुप ने मुंबई में नौ दिन में 500 करोड़ के फ्लैट बेच दिए हैं. ये फ्लैट्स 'वर्ल्ड वन टॉवर' प्रोजेक्ट के हैं, जो साउथ सेंट्रल मुंबई में है.

प्रोजेक्ट पूरा होने के तीन साल बाद 29 नवंबर को इन फ्लैट्स की बुकिंग शुरू की गई थी. ये कंपनी के 117 फ्लोर का प्रोजेक्ट है. लोढ़ा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अभि‍षेक लोढ़ा ने कहा, 'तीन साल के बाद बुकिंग को दोबारा सिर्फ कुछ समय के लिए शुरू किया गया. लेकिन इतने कम समय में भी हमारे पास 29 नवंबर तक 500 करोड़ की बुकिंग हुई.'

इन लग्जरी फ्लैट्स की बुकिंग 14 दिसंबर तक बंद हो जाएगी. इस प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत सिविल कंस्ट्रक्शन पूरा हो चुका है. यह प्रोजेक्ट 2016 तक पूरा हो जाएगा. लोढ़ा ग्रुप ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा साल 2010 में की थी. शुरुआत में डायरेक्टोरेट जेनरल ऑफ सिविल एविऐशन (डीजीसीए) ने सुरक्षा के मद्देनजर इस प्रोजेक्ट का विरोध किया था. कंपनी का दावा है कि अब प्रोजेक्ट में किसी तरह की कोई रुकावट नहीं है और अब इसे समय से पूरा कर लिया जाएगा.

Advertisement

ये लग्जरी फ्लैट 3 से 4 बीएचके के हैं और इसकी कीमत 70,000-80,000 रुपये प्रति स्क्वेयर फीट है. लोढ़ा ग्रुप 17.5 एकड़ की जमीन पर दो और ऐसे ऊंची बिल्डिंग- वर्ल्ड व्यू और वर्ल्ड क्रेस्ट बनाने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement