scorecardresearch
 

IDBI बैंक को कर्ज से उबारने की कोशिश, 7% हिस्सेदारी खरीदेगा LIC

बैंक के निदेशक मंडल की 31 अगस्त को बैठक होगी, इसमें शेयरधारकों से तरजीही आधार पर शेयर आबंटित करने के बारे में मत पत्रों के जरिये मंजूरी लेने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

Advertisement
X
(Photo: getty image)
(Photo: getty image)

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) आईडीबीआई बैंक में 7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा. वास्तव में यह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक के अधिग्रहण की दिशा में उठाया गया कदम है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अगस्त में फंसे कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी. फिलहाल एलआईसी की सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में 7.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

आईडीबीआई बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक को एलआईसी से 28 अगस्त 2018 का एक पत्र मिला, इसमें तरजीही आधार पर कुल मिलाकर 14.90 प्रतिशत शेयर के अभिदान को सैद्धांतिक मंजूरी दी गयी है.

बैंक के निदेशक मंडल की 31 अगस्त को बैठक होगी. इसमें शेयरधारकों से तरजीही आधार पर शेयर आबंटित करने के बारे में मत पत्रों के जरिये मंजूरी लेने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.

Advertisement

सूत्रों ने कहा कि हिस्सेदारी बिक्री से आईडीबीआई बैंक की तत्काल जरूरतों को ध्यान रखा जा सकेगा और इससे पूंजी पर्याप्तता अनुपात के अनुपालन में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement