scorecardresearch
 

इस BJP शासित राज्य में किराने की दुकानों में शराब बेचने की तैयारी

पिछले तीन वर्षों में झारखंड ने अपनी आबकारी नीति में दो बार संशोधन किया है. पहले यहां लाइसेंस की नीलामी के जरिए शराब बेची जाती थी.

Advertisement
X
प्रस्ताव में झारखंड सरकार की मुहर बाकी (Photo: File)
प्रस्ताव में झारखंड सरकार की मुहर बाकी (Photo: File)

झारखंड आबकारी विभाग ने राज्य में किराने की दुकानों में शराब की बिक्री की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है. किराने की दुकानों में शराब बिक्री की मुख्यमंत्री से मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव को मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) भेजा गया है. सीएमओ ने कुछ सवालों के साथ आबकारी विभाग को फाइल लौटा दी है.

आबकारी विभाग के एक सूत्र ने बताया, 'प्रस्ताव के अनुसार, 30 लाख रुपये की आय पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दाखिल करने वाली किसी भी किराना दुकान को शराब बेचने का लाइसेंस दिया जा सकता है. यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री की अनुमति के लिए भेजा गया है, जो आबकारी विभाग के प्रभारी भी हैं. प्रस्ताव 2018 की आबकारी नीति के संशोधन के रूप में है.'

गौरतलब है कि पिछले तीन वर्षों में झारखंड ने अपनी आबकारी नीति में दो बार संशोधन किया है. पहले यहां लाइसेंस की नीलामी के जरिए शराब बेची जाती थी. इसके बाद 2017 से राज्य सरकार ने सरकारी दुकानों के माध्यम से शराब की बिक्री शुरू की. इस कदम के साथ हालांकि राज्य को अपना राजस्व बढ़ाने में कोई खास सफलता हासिल नहीं हो सकी. इसके बाद राज्य ने फिर से अपनी नीति में संशोधन किया और एक अप्रैल, 2019 से शराब की दुकानों की नीलामी भी शुरू कर दी.

Advertisement

नए प्रस्ताव के अनुसार, किराने की दुकानों को लाइसेंस देकर पंचायत स्तर पर भी शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं. इस तरह से राज्य सरकार ने शराब की बिक्री पर प्रति वर्ष 1,500 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य रखा है. (IANS इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement