अपने पहले भारत दौरे पर हैदराबाद पहुंची अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एडवाइजर और बेटी इवांका ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त है. इवांका के इस बयान का आशय यह था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ मजबूत रिश्ता कायम करने के पक्षधर हैं.
इवांका ट्रंप ने यह बयान ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योर समिट के मंच से दिया. इस ग्लोबल समिट को पहली बार किसी एशियाई देश में आयोजित किया गया. खास बात है कि हैदराबाद में तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में अमेरिका और भारत ज्वाइंट होस्ट हैं.
इवांका ने कहा कि इस तथ्य से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और अमेरिका एक साथ काम करने के पक्षधर हैं.
.@IvankaTrump: "Entrepreneurs are revolutionizing our economies, and improving our societies" #GES2017 pic.twitter.com/4hD4Nfdxme
— GES2017 (@GES2017) 28 November 2017
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मनाई दिवाली, इवांका भी रहीं साथ
.@IvankaTrump: Today, we come together to celebrate what is happening here in #India, what is happening in the United States – and all over the world: #entrepreneurs are revolutionizing our economies, and improving our societies. You are rewriting the rules. #GES2017
— GES2017 (@GES2017) 28 November 2017
इवांका ने कहा कि इस ग्वोबल समिट में शामिल होने के लिए उनके साथ अमेरिका 350 आन्त्रेप्रेन्योर आए हैं जो सिलिकन वैली और हैदराबाद को जोड़ते हुए दोनों देशों के बीचपार्टनरशिप को मजबूत करेंगे. इवांका ने बताया कि इस इनीशिएटिव के तहत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला एशिया का सबसे बड़ा इंक्यूबेशन सेंटर खोलने जा रहे हैं जिसमें दोनों देशों का फायदा होगा.
In the city of pearls, the greatest treasure is you, who always strive for a better tomorrow: Senior Advisor to US President, @IvankaTrump to all entrepreneurs pic.twitter.com/1zcdC94DaS
— NITI Aayog (@NITIAayog) 28 November 2017
ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए इवांका ने उम्मीद भी जाहिर की हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी बहुत जल्द ग्लोबल क्यूजीन में शामिल हो जाए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दुनिया की सबसे तेज भागती अर्थव्यवस्था के प्रमुख के तौर पर साबित कर दिया है कि वह इस 130 करोड़ देश को बदलाव देने में सफल हो रहे हैं.