scorecardresearch
 

मोदी की मुरीद हुईं इवांका ट्रंप, बोलीं- व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त

खास बात है कि हैदराबाद में तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में अमेरिका और भारत ज्वाइंट होस्ट हैं. इवांका ने कहा कि इस तथ्य से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और अमेरिका एक साथ काम करने के पक्षधर हैं.

Advertisement
X
ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योर समिट
ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योर समिट

अपने पहले भारत दौरे पर हैदराबाद पहुंची अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एडवाइजर और बेटी इवांका ट्रंप ने कहा कि व्हाइट हाउस में भारत का सच्चा दोस्त है. इवांका के इस बयान का आशय यह था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के साथ मजबूत रिश्ता कायम करने के पक्षधर हैं.

इवांका ट्रंप ने यह बयान ग्लोबल आंत्रेप्रेन्योर समिट के मंच से दिया. इस ग्लोबल समिट को पहली बार किसी एशियाई देश में आयोजित किया गया. खास बात है कि हैदराबाद में तीन दिनों तक चलने वाले इस समिट में अमेरिका और भारत ज्वाइंट होस्ट हैं.

इवांका ने कहा कि इस तथ्य से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और अमेरिका एक साथ काम करने के पक्षधर हैं.

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मनाई दिवाली, इवांका भी रहीं साथ

Advertisement

इवांका ने कहा कि इस ग्वोबल समिट में शामिल होने के लिए उनके साथ अमेरिका 350 आन्त्रेप्रेन्योर आए हैं जो सिलिकन वैली और हैदराबाद को जोड़ते हुए दोनों देशों के बीचपार्टनरशिप को मजबूत करेंगे. इवांका ने बताया कि इस इनीशिएटिव के तहत माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला एशिया का सबसे बड़ा इंक्यूबेशन सेंटर खोलने जा रहे हैं जिसमें दोनों देशों का फायदा होगा.

ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए इवांका ने उम्मीद भी जाहिर की हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी बहुत जल्द ग्लोबल क्यूजीन में शामिल हो जाए. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दुनिया की सबसे तेज भागती अर्थव्यवस्था के प्रमुख के तौर पर साबित कर दिया है कि वह इस 130 करोड़ देश को बदलाव देने में सफल हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement