scorecardresearch
 

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा फोर्ब्स की लिस्‍ट में

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और वीआईपी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दिलीप पीरामल की बेटी राधिका पीरामल को फोर्ब्स मैगजीन ने एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला बिजनेसवूमन में जगह दी है. इस लिस्‍ट में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस/श्रीराम कैपिटल की एमडी अखिला श्रीनिवासन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई की एमडी चंदा कोचर, बायकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ, एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा और एलआईसी की एमडी उषा सांगवान भी हैं.

Advertisement
X
पिता के साथ ईशा अंबानी
पिता के साथ ईशा अंबानी

रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और वीआईपी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन दिलीप पीरामल की बेटी राधिका पीरामल को फोर्ब्स मैगजीन ने एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला बिजनेस वूमन में जगह दी है. इस लिस्‍ट में श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस/श्रीराम कैपिटल की एमडी अखिला श्रीनिवासन, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई की एमडी चंदा कोचर, बायकॉन की चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ, एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा और एलआईसी की एमडी उषा सांगवान भी हैं.

ईशा ने 2013 में येल यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने 2014 में मैकिन्‍जी ऐंड कंपनी, न्यूयॉर्क में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में काम शुरू किया है. पिछले साल अक्टूबर में उन्होंने रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल का काम देखना शुरू किया. उनके साथ उनके भाई आकाश भी हैं.

36 वर्षीया राधिका पीरामल ने अपनी कंपनी वीआईपी को मल्टी नेशनल कंपनियों के हमले से बचाया और फिर से खड़ा किया. इस लिस्‍ट में मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर की 35 वर्षीयी एमडी और सीईओ अमीरा शाह तथा सिप्ला की स्ट्रेटेजिक प्रोजेक्ट्स हेड 39 वर्षीया समीना वाज़िरल्ली भी हैं.

एलआईसी की एमडी उषा सांगवान का नाम इस सूची में देने के पीछे फोर्ब्स ने यह बताया कि वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं और इस तरह से एक नया इतिहास बनाया. एलआईसी के देश भर में 25 करोड़ ग्राहक हैं. सांगवान के पिता बहुत बड़े कारोबारी हैं लेकिन उन्होंने यह पद अपनी मेहनत से पाया.

Advertisement
Advertisement