scorecardresearch
 

अब करें IRCTC से स्‍टेशन का रिटायरिंग रूम बुक

यात्रियों को और सुविधाएं देने के प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने रेलवे स्टेशनों पर विश्रामालयों (रिटायरिंग रूम) के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है.

Advertisement
X

यात्रियों को और सुविधाएं देने के प्रयासों के तहत भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) ने रेलवे स्टेशनों पर विश्रामालयों (रिटायरिंग रूम) के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है.

IRCTC के एक अधिकारी ने कहा कि कोई भी यात्री कंफर्म या आरएसी टिकट के पीएनआर के साथ विश्रामालय के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा सकता है.

फिलहाल मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर विश्रामालय के लिए यह सुविधा शुरू की गयी है. बाद में यह सुविधा दिल्ली, कोलकाता जैसे बड़े स्टेशनों तथा प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए शुरू की जाएगी.

इस सुविधा के लिए किसी रजिस्‍ट्रेशन या लॉगइन आईडी की जरूरत नहीं होगी. यह सुविधा रात में साढ़े 11 बजे से साढ़े 12 बजे के बीच सिर्फ एक घंटे के लिए बंद रहेगी. इसके अलावा दिन के पूरे 23 घंटे ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी.

पहले से ही यह सुविधा स्‍टेशन पर उपलब्‍ध है. जिन स्‍टेशनों पर रिटायरिंग रूम की सुविधा है वहां पहुंचने से पहले ही आप अपने स्‍टेशन (जहां से सफर शुरू कर रहे हैं) से रिटायरिंग रूम बुक कर सकते हैं. अब इसी सुविधा को ऑनलाइन भी कर दिया गया है. मतलब अब घर बैठे आप रिटायरिंग रूम बुक करा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement