scorecardresearch
 

औद्योगिक उत्पादन नवंबर में 3.8 प्रतिशत बढ़ा, पांच माह में सर्वाधिक वृद्धि

विनिर्माण और खनन क्षेत्र में सुधार की बदौलत नवंबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 3.8 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह पांच महीने का उच्चतम स्तर है.

Advertisement
X

विनिर्माण और खनन क्षेत्र में सुधार की बदौलत नवंबर 2014 में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि 3.8 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह पांच महीने का उच्चतम स्तर है. इस दौरान पूंजीगत सामानों का उठाव भी बेहतर रहा है. इससे आर्थिक क्षेत्र में स्थिति बेहतर होने की उम्मीद एक बार फिर बढ़ी है.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन एक महीना पहले, अक्टूबर में 4.2 प्रतिशत गिर गया था, संशोधित आंकड़ों में भी इस स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ. वहीं एक साल पहले नवंबर 2013 में इसमें 1.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.

केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) के सोमवार को जारी आईआईपी आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर अवधि में औद्योगिक उत्पादन में कुल मिलाकर 2.2 प्रतिशत वृद्धि रही है, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 0.1 प्रतिशत घटी थी.

विनिर्माण क्षेत्र जिसका आईआईपी में 75 प्रतिशत से भी अधिक योगदान रहता है, उसमें नवंबर में 3 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई. एक साल पहले इसी माह इसमें 2.6 प्रतिशत की गिरावट रही थी.

(भाषा से इनपुट)

Advertisement
Advertisement