scorecardresearch
 

इंडियाफर्स्ट ने लॉन्च की 9 प्रतिशत रिटर्न देने वाली पेंशन योजना

इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने पेंशन क्षेत्र में प्रवेश करते हुए नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देने वाली एक पेंशन कोष योजना की शुरुआत की है.

Advertisement
X
इस योजना में मिलेगा 9 फीसदी का रिटर्न
इस योजना में मिलेगा 9 फीसदी का रिटर्न

निजी क्षेत्र की कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस ने निवेश पर नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी देने वाली एक पेंशन कोष योजना के साथ पेंशन क्षेत्र में प्रवेश किया.

इंडियाफर्स्ट गारंटी रिटायरमेंट प्लान नॉन लिंक्ड और भागीदारी वाली योजना है. इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी आर एम विशाखा ने कहा कि यह योजना उन ग्राहकों के लिए है जो अपनी रिटायरमेंट संबंधी योजना के प्रति सजग हैं और चाहते हैं कि वे वित्तीय रूप से हमेशा सक्षम रहें.

उन्होंने कहा, ‘यह एक सुरक्षित दीर्घकालिक वित्तीय योजना है जिसके तहत शुरुआती सालों में भुगतान किए गए कुल प्रीमियम पर नौ प्रतिशत रिटर्न की गारंटी और बाद के वर्षों में कंपनी के मुनाफे में हिस्सेदारी का फायदा शामिल होगा.’ इसके अलावा इसने पॉलिसी धारकों को इस पर प्रीमियम भुगतान में लचीलापन मुहैया कराया जाएगा.

Advertisement
Advertisement