scorecardresearch
 

'निफ्टी प्राइवेट बैंक' इंडेक्स शुरू, बैंकिग शेयरों की खरीदारी के लिए मिलेगा बेहतर सुझाव

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक कंपनी आईआईएसएल ने बाजार में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए एक नया इंडेक्स 'निफ्टी प्राइवेट बैंक' शुरू किया है.

Advertisement
X
NSE की वेबसाइट पर देख सकेंगे निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स
NSE की वेबसाइट पर देख सकेंगे निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ग्रुप ने बाजार में प्राइवेट सेक्टर के बैंकों के शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखने के लिए एक नया इंडेक्स 'निफ्टी प्राइवेट बैंक' शुरू किया है. ग्रुप की कंपनी इंडिया इंडेक्स सर्विसेज एंड प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईआईएसएल) द्वारा पेश किए गए इस इंडेक्स में 10 बड़े प्राइवेट बैंकों को रखा जाएगा जिनके शेयर एनएसई में खरीदे बेचे जाते हैं.

आईआईएसएल के सीईओ मुकेश अग्रवाल ने बताया कि यह इंडेक्स निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांकों का पूरक होगा और इस तरह इससे निवेशकों को बैंकिंग क्षेत्र के ऐसे विभिन्न प्रकार के इंडेक्स प्राप्त होंगे जो निवेश की उनकी अलग-अलग आवश्यकताओं को पूरा करेंगे.

विग्यप्ति में कहा गया है कि निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स की गणना बाजार में सूचीबद्ध शेयरों के पूंजीकरण पर आधारित होगी. यह इंडेक्स भी एनएसई की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement