scorecardresearch
 

औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर गिरकर 2 फीसदी हुई

देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल महीने में गिरकर दो फीसदी पर आ गई. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, इसकी वजह विनिर्माण एवं खनन क्षेत्र का खराब प्रदर्शन है.

Advertisement
X

देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल महीने में गिरकर दो फीसदी पर आ गई. सरकार द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, इसकी वजह विनिर्माण एवं खनन क्षेत्र का खराब प्रदर्शन है.

दिल्ली स्थित केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के संदर्भ में कारखानों के उत्पादन की वृद्धि दर अप्रैल महीने में दो फीसदी रही, जबकि इसके पहले मार्च महीने में यह 2.5 फीसदी थी.

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर अप्रैल महीने में गिरकर 2.8 फीसदी पर आ गई, जो मार्च में 3.2 फीसदी थी.

खनन क्षेत्र में भी गिरावट की स्थिति बनी रही है, और इसके मौजदा वित्त वर्ष (2013-14) के प्रथम महीने यानी अप्रैल में इस क्षेत्र के उत्पादन में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी.

इस बीच हालांकि, विद्युत उत्पादन में 0.7 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है.

Advertisement
Advertisement