एचडीएफसी बैंक के डिप्टी एमडी पारेश सुकथनकर ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसको लेकर बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ आदित्य पुरी ने सोमवार को कहा है कि वह एक महीने के भीतर उनका विकल्प खोज लेंगे.
आदित्य पुरी सोमवार की सुबह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये निवेशकों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान पुरी ने कहा कि पारेश के जाने से बैंक की भविष्य की नीतियों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पारेश के डिप्टी एमडी का पद छोड़ने को लेकर पुरी ने कहा कि उन्होंने निजी वजहों से यह पद छोड़ा. उनके इस्तीफे का एचडीएफसी के उत्तराधिकार की योजना के साथ कुछ लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह सीईओ पद के दावेदारों में से एक थे.
पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक ने पारेश सुकथनकर के इस्तीफा देने की जानकारी दी. हालांकि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसको लेकर कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई.
बैंक ने रेग्युलेटरी फाइलिंग में कहा था, ''हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि पारेश सुकथनकर ने डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है.''
सुकथनकर एचडीएफसी बैंक के साथ इसकी शुरुआत से जुड़े हुए थे. 1994 से ही वह बैंक के साथ बने हुए थे.
मौजूदा समय में वह बैंक की क्रेडिट, फाइनेंस और मानव संसाधन का प्रबंधन करने के लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें डेप्यूटी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर मार्च, 2017 को नियुक्त किया गया था.