भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो रेट में बढ़ोत्तरी करने के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत की है एचडीएफसी बैंक ने. एचडीएफसी ने होम लोन की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बैंक ने ब्याज दरों में 0.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है.
एचडीएफसी जो कि देश का सबसे बड़ा बैंक है. बैंक के नये रेट्स के मुताबिक महिलाओं को 30 लाख रुपये तक का होम लोन 8.7 फीसदी ब्याज पर मिलेगा. वहीं, अगर 30 लाख रुपये से ज्यादा का लोन हो, तो महिलाओं को 8.80 फीसदी का ब्याज चुकाना होगा.
दूसरी तरफ, बैंक अन्य ग्राहकों से 8.75 फीसदी ब्याज वसूलेगा. अगर लोन 30 लाख रुपये से ज्यादा का है, तो ग्राहकों को 8.85 का ब्याज चुकाना होगा.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इसी हफ्ते रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है. इसके बाद बैंकों ने भी ब्याज दरें बढ़ाना शुरू कर दिया है.
यह दूसरी बार है, जब आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोत्तरी की है. इससे पहले जून में भी आरबीआई ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी की दर से बढ़ाई थीं.