जीएसटी परिषद ने एसी और नॉन-एसी होटलों के लिए एक समान रेट कर दिया है. अब दोनों पर 5 फीसदी जीएसटी रेट लगता है. ऐसी स्थिति में जहां आम आदमी के लिए होटल व रेस्टोरेंट में खाना सस्ता होना चाहिए था, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है. लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे होटल और रेस्टोरेंट जीएसटी रेट घटने पर भी इसका फायदा आम लोगों तक नहीं पहुंचा रहे हैं.
कई लोगों ने ट्विटर पर एक ही होटल के दो बिल दिखाकर फर्क बताया कि किस तरह 5 फीसदी जीएसटी रेट होने के बावजूद भी उन्हें पुरानी दरों पर ही बिल चुकाना पड़ रहा है.
एक यूजर ने लिखा, ''सरकार ने तो जीएसटी रेट 18 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया है, लेकिन होटल इन रेट का फायदा ग्राहकों को नहीं पहुंचा रहे हैं.
Government has brought down GST on restaurant from 18% to 5% but look how businesses are manupulating and not passing benefit to customers @arunjaitley pic.twitter.com/DzSpx4g7mp
— Malad info (@Maladwest_info) November 15, 2017एक ट्वीट यह भी
So with a steep drop from 27.90 to 8.50 in GST coffee at Starbucks wld've come down from the steep 183 for a short cappucino, right? It did, by all of Rs 4 and coffee price raised to 170 from 155. How clever can you get pic.twitter.com/l32wQzbDLX
— krishan chopra (@krishnDG) November 15, 2017कुछ लोगों ने जीएसटी रेट को 18 फीसदी से 5 फीसदी पर लाए जाने के लिए सरकार की सराहना भी की है. इस ट्वीट में यूजर ने आभार जताया है.
So the GST in restaurants reduced to 5% ... Thanks @OfficeOfRG for your tireless efforts to easen up the life of #Indians .... pic.twitter.com/qcGuUvu6xU
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) November 15, 2017इस ट्वीट में यूजर ने 5 फीसदी जीएसटी लगने से पहले और बाद के बिल में फर्क बताने की कोशिश की है. इसमें साफ नजर आ रहा है कि किस तरह जीएसटी रेट घटने के बाद इसका फायदा आम ग्राहकों को नहीं मिल रहा है.
Check this bill of before and after GST
This is what I was talking in above thread Gst down to 5% from 18% but no benefit to customer pic.twitter.com/yuNNYYZGJt
— Abhishek Pandey (@AAP_KA_AP) November 15, 2017एक यूजर ने लिखा कि जीएसटी घटने के बाद रेस्टोरेंट ने मेन्यू प्राइस बढ़ा दिया है. इसका साफ असर बिल पर दिख रहा है.
It's a forward so that's my first disclaimer. See what this restaurant has done. Even after steep cut in GST, kept post GST price same by sharply increasing the base price. pic.twitter.com/rM3S4RBVaZ
— Anuj Singhal (@_anujsinghal) November 15, 2017
मैकडोनल्ड ने दी सफाई
होटल पर लगने वाला नया जीएसटी रेट बुधवार से लागू हो गया है. जीएसटी रेट 5 फीसदी होने के बाद भी लोगों को कीमतों में ज्यादा राहत न देने पर लोगों ने मैकडोनल्ड की सोशल मीडिया पर खिंचाई करनी शुरू कर दी है. घटे रेट का फायदा ग्राहकों को न देने को लेकर रेस्तरां ने अपनी ओर से सफाई जारी की है.
Advertisementकहा बढ़ गया है खर्च
मैकडोनल्ड ने एक ट्वीट कर कहा है कि जीएसटी रेट भले ही 18 फीसदी से 5 फीसदी कर दिया गया है, लेकिन इनपुट टैक्स क्रेडिट हटा दिया गया है. इसकी वजह से हमारा ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ गया है. रेस्तरां ने कहा कि हमने कीमतों के ढांचे में कुछ ऐसे बदलाव किया है, जिससे ग्राहकों की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और उनकी तरफ से चुकाया जाने वाला बिल समान रहे.
200 से ज्यादा उत्पादों के घटे रेट
जीएसटी परिषद ने पिछले दिनों 200 से भी ज्यादा उत्पादों के रेट में बदलाव किया है. इसमें होटल पर लगने वाले जीएसटी रेट को भी घटाया गया है. पहले जहां एसी वाले होटलों को 18 फीसदी जीएसटी और नॉन-एसी वालों को 12 फीसदी जीएसटी देना पड़ता था. अब यह रेट घटाकर दोनों तरह के होटलों के लिए 5 फीसदी कर दिया गया है.
रेस्तरां और होटलों की काउंसिल पहले ही इस बात का संकेत दे चुकी है कि जीएसटी रेट घटाए जाने से उसे कोई फायदा नहीं होगा. क्योंकि इसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट घटा दिया गया है. इससे उनका खर्च बढ़ेगा और वह मेन्यू प्राइस बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा था कि वह 12 फीसदी तक चार्ज बढ़ा सकते हैं.
Advertisementइसका असर दिखने भी लगा है. होटल मालिकों ने मेन्यू प्राइस बढ़ाना भी शुरू कर दिया है. इसकी वजह से जीएसटी रेट के घटने का फायदा आम लोगों को नहीं मिल पा रहा है. हालांकि अभी सभी होटल व रेस्टोरेंट ने रेट नहीं बढ़ाए हैं.