scorecardresearch
 

ग्रीस संकट से गिरा अमेरिकी बाजार, एशिया सुस्त

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और ग्रीस संकट के चलते अमेरिकी बाजार 1 फीसदी तक की तेज गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं शुक्रवार को आने वाले रोजगार आंकड़ों से पहले भी बाजार पर दबाव दिखाई दिया. गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और ग्रीस संकट के चलते अमेरिकी बाजार 1 फीसदी तक की तेज गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं शुक्रवार को आने वाले रोजगार आंकड़ों से पहले भी बाजार पर दबाव दिखाई दिया. गुरुवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए.

डाओ जोंस 170.7 अंक यानि करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 17905.6 के स्तर पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 18.25 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 2095.8 के स्तर पर बंद हुआ. नैस्डेक 40.1 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 5059.1 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार शाम य़ूरोप में ग्रीस ने अपने लेनदारों को तगड़ा झटका दिया है और उसने शुक्रवार को आईएमएफ को किए जाने वाले 30 करोड़ यूरो के भुगतान से मना कर दिया है. ग्रीस ने इस कहा है कि वह 1.6 अरब यूरो के पूरे कर्ज का भुगतान महीने के अंच में 30 जून को करेगा.

एशिया के सभी बाजारों में लाल निशान में कारोबार
अमेरिकी बाजारों की तेज गिरावट का असर शुक्रवार को खुले एशियाई बाजारों पर दिखाई दिया. एशिया के सभी प्रमुख शेयर बाजारों में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. शंघाई कम्पोजिट ने सुबह की बढ़त गंवाते हुए 0.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. और 6 अंक गिरकर 4,941 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

निक्केई करीब 0.44 फीसदी गिरकर 20397 के स्तर के निचे है. हैंग सेंग 0.67 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 27,368 के स्तर पर है. एसजीएक्स निफ्टी करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 8100 के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.36 फीसदी गिरा है स्ट्रेट्स टाइम्स 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.

 

Advertisement
Advertisement