scorecardresearch
 

ITR भरने को लेकर हैं परेशान, तो अब 5 अगस्त तक टेंशन फ्री होकर भरें

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 5 अगस्त कर दिया है. इसका ऐलान राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने किया.

Advertisement
X
पहले 31 जुलाई थी ITR भरने की आखिरी तारीख
पहले 31 जुलाई थी ITR भरने की आखिरी तारीख

आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न भरने के लिए आखिरी तारीख बढ़ाकर अब 5 अगस्त कर दिया है. इसका ऐलान राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने किया.

अब 5 अगस्त तक ITR भरने की सुविधा
दरअसल साल 2016-17 के आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी, आयकर विभाग का कहना है कि तमाम वित्तीय संगठनों के अपील के बाद विभाग ने 5 दिन तक रिटर्न फाइल करने की अवधि बढ़ाने का फैसला लिया, ताकि लोग से आसानी से अपना रिटर्न भरें.

आयकर विभाग की सलाह, ई-फाइलिंग को अपनाएं
वहीं आयकर विभाग ने बिना किसी बाधा के सुगमता से सालाना रिटर्न भरने को लेकर ई-फाइलिंग विकल्प चुनने का सुझाव दिया है. गौरतलब है कि इस बार इनकम टैक्‍स रिटर्न (आईटीआर) ई-फाइलिंग को सरल और आसान बनाया है. साथ ही इस बार अगर किसी की आय 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो उसे ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना होगा.

Advertisement
Advertisement