scorecardresearch
 

ट्रेन्ड प्रोफेशनल के लिए बनेंगे 500 इंक्यूबेशन सेंटर

केन्द्र सरकार ने देशभर में एक साल के अंदर अधिक से अधिक ट्रेन्ड प्रोफेशनल तैयार करने के लिए गवर्नमेंट-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर 500 इंक्यूबेशन सेंटर बनाने का खांका तैयार कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केन्द्र सरकार ने देशभर में एक साल के अंदर अधिक से अधिक ट्रेन्ड प्रोफेशनल तैयार करने के लिए गवर्नमेंट-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर 500 इंक्यूबेशन सेंटर बनाने का खांका तैयार कर लिया है.

इस योजना के जरिए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों में काम कर रहे लोगों को ट्रेनिंग देकर कुशल प्रोफेशनल बनाया जाएगा. केन्द्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

गौरतलब है कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी 35 साल से कम उम्र की है. इनमें से सिर्फ दो फीसदी ही ट्रेन्ड प्रोफेशनल हैं.

ये इंक्यूबेशन सेंटर उन्हें तकनीकी ज्ञान उपलब्ध कराएंगे जिससे उन्हें अधिक दक्ष पेशेवर या उद्यमी बनाया जा सके. यह सेंटर पीपीपी माडल पर होंगे और शुरुआत में इनकी स्थापना के लिए 200 करोड़ केन्द्र सरकार आवंटित करेगी.

इस योजना के तहत केन्द्र सरकार एमएसएमई क्षेत्र को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की कोशिश करेगी.

 

Advertisement
Advertisement