कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर की मजबूती की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत में एक फीसदी तक की कमी आई है. गुरुवार को तेल की कीमतों में 2011 के बाद अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आई.
तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने अपने उत्पादन में कटौती करने से इनकार कर दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में भारी गिरावट आई. इसका असर सोने पर भी पड़ा.
लंदन में हाजिर सोना 0.8 प्रतिशत गिरकर 1,180.89 डॉलर प्रति औंस हो गया. इसके पहले वह 1,177.84 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा था. दिसंबर के लिए यूएस गोल्ड फ्यूचर डिलीवरी 18.70 डॉलर प्रति औंस गिरकर 1,183.50 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा. चांदी की कीमतों में 2.3 प्रतिशत तक की गिरावट आई और वह 15.80 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंची.
भारत के एमसीएक्स में भी गिरावट
भारत में शनिवार की सुबह एमसीएक्स में सोने के दाम दिसंबर सौदे के लिए 400 रुपए से भी ज्यादा गिर गए. सोने की कीमतें 409 रुपए गिरकर 25,838 रुपए प्रति दस ग्राम पर जा पहुंची हैं. चांदी में भी 3.75 प्रतिशत की गिरावट आई है. फ्यूचर ट्रेडिंग में वह 34,521 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची.