scorecardresearch
 

मौजूदा वित्त वर्ष में सर्वाधिक विनिवेश: अरुण जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार भले ही मौजूदा कारोबारी साल में विनिवेश का लक्ष्य पूरी तरह से हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इस कारोबारी वर्ष में विनिवेश से अब तक की सर्वाधिक आय हुई है.

Advertisement
X
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)
वित्तमंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि सरकार भले ही मौजूदा कारोबारी साल में विनिवेश का लक्ष्य पूरी तरह से हासिल नहीं कर पाई, लेकिन इस कारोबारी वर्ष में विनिवेश से अब तक की सर्वाधिक आय हुई है.

अरुण जेटली ने दिल्ली में विदेशी मंत्रालय के सहयोग से आयोजित ग्रोथ नेट 2015 सम्मेलन में कहा, 'भले ही मौजूदा कारोबारी साल में हम विनिवेश का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए, लेकिन किसी भी साल की तुलना में इस वर्ष सर्वाधिक विनिवेश हुआ है और इसलिए हम इसे अगले साल और बढ़ाना चाहते हैं.'

मौजूदा कारोबारी साल में विनिवेश से 31,350 करोड़ रुपये हासिल होने का अनुमान है. सरकार ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड और कोल इंडिया के विनिवेश से ही 24,500 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं.

2015-16 के लिए बजट में सरकार ने सरकारी कंपनियों के विनिवेश से 69,500 करोड़ रुपये जुटाने का अनुमान रखा है.

इसके अंतर्गत अल्पमत हिस्सेदारी के विनिवेश से 41 हजार करोड़ रुपये की आय और नुकसान तथा लाभ में चल रही सरकारी कंपनियों की रणनीतिक बिक्री से 28,500 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है.

Advertisement

रणनीतिक बिक्री को स्पष्ट करने के लिए कहने पर मंत्री ने बताया कि इसका मतलब है प्रबंधन नियंत्रण का हस्तांतरण. उन्होंने और स्पष्ट करते हुए पूछा, 'घाटे में चल रही कंपनी, जिसे उबारा नहीं जा सकता, क्या उसके बारे में कहा जा सकता है कि मैं विनिवेश करना चाहता हूं, लेकिन नियंत्रण अपने पास रखना चाहता हूं और करदाताओं का पैसा उसमें झोंका जाएगा?'

Advertisement
Advertisement