scorecardresearch
 

Jio Platforms में अब यह विदेशी फर्म लेगी हिस्सेदारी, शेयरों की लगाई फेसबुक से ज्यादा कीमत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio Platforms में फेसबुक के बाद अब अमेरिका की दिग्गज इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है. कंपनी ने Jio Platforms के शेयरों की कीमत फेसबुक के मुकाबले करीब 12.5 फीसदी ज्यादा लगाई है.

Advertisement
X
जियो में विदेशी कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी
जियो में विदेशी कंपनी ने खरीदी हिस्सेदारी

  • अमेरिकी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक लेगी जियो में हिस्सा
  • सिल्वर लेक ने किया रिलायंस इंडस्ट्रीज से सौदा
  • कंपनी ने फेसबुक से ज्यादा दी शेयरों की कीमत

कोरोना से आर्थिक संकट के बावजूद रिलायंस समूह के लिए लगातार अच्छी खबरें आ रही हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के Jio Platforms में फेसबुक के बाद अब अमेरिका की दिग्गज इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक ने 5,655.75 करोड़ रुपये के निवेश का फैसला किया है. कंपनी ने Jio Platforms के शेयरों की कीमत फेसबुक के मुकाबले करीब 12.5 फीसदी ज्यादा लगाई है.

क्या कहा रिलायंस ने

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, 'कोविड-19 महामारी की वजह से दुनिया और खासकर भारत में गंभीर आर्थिक समस्याओं को देखते हुए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टेक निवेशकों में से एक सिल्वर लेक का निवेश खास महत्व रखता है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना के बीच चीन में होने लगी फार्मा निर्यात रोकने की बात, देश में क्यों नहीं बन सकता API?

Advertisement

गौरतलब है कि जियो प्लेटफॉर्म्स रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है. इसी तरह, करीब 38.8 करोड़ सब्सक्राइबर रखने वाली रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड इसी जियो प्लेटफॉर्म की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी है.

दिग्गज निवेशक का निवेश

बड़े पैमाने के टेक्नोलॉजी निवेश के मामले में अमेरिका की सिल्वर लेक के पास करीब 40 अरब डॉलर की पूंजी है. इसने एयरबीएनबी, अलीबाबा, एंट फाइनेंशियल, डेल टेक्नोलॉजी, ट्विटर जैसी दिग्गज कंपनियों में भी निवेश किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

फेसबुक ने किया था सौदा

गौरतलब है कि इसके पहले 22 अप्रैल को दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक और भारत के रिलायंस जियो में बड़ी डील हुई थी. इस डील के तहत फेसबुक ने रिलायंस Jio Platforms में 43 हजार करोड़ से अधिक के निवेश का ऐलान किया है. डील होने के बाद फेसबुक की रिलायंस जियो में हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी की हो जाएगी. इसी के साथ रिलायंस जियो में फेसबुक सबसे बड़ा शेयरहोल्डर भी बन जाएगा.

रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी गई है. इसके लिए फेसबुक 5.7 बिलियन डॉलर यानी 43, 574 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement