scorecardresearch
 

वित्‍त वर्ष 2016 में 7-7.5% GDP ग्रोथ का अनुमान

सरकार ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक छमाही समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वित्‍त वर्ष 2015-16 में देश की GDP ग्रोथ रेट 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सरकार ने वित्तीय घाटे के 3.9 फीसदी के लक्ष्य को भी हासिल करने का भरोसा जताया है.

Advertisement
X
GDP ग्रोथ का अनुमान बरकरार
GDP ग्रोथ का अनुमान बरकरार

सरकार ने शुक्रवार को संसद में आर्थिक छमाही समीक्षा पेश करते हुए कहा कि वित्‍त वर्ष 2015-16 में देश की GDP ग्रोथ रेट 7-7.5 फीसदी रहने का अनुमान है. इसके साथ ही सरकार ने वित्तीय घाटे के 3.9 फीसदी के लक्ष्य को भी हासिल करने का भरोसा जताया है.

इस आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2016 में रिटेल महंगाई दर 6 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही सरकार वित्त वर्ष 2016 में 2.8 फीसदी के राजस्व घाटे के लक्ष्य पर कायम है. गौरतलब है कि सरकार ने संसद में शुक्रवार को मिड ईयर इकोनॉमिक सर्वे यानी इकोनॉमी की छमाही समीक्षा पेश की है.

वहीं वि‍त्‍तीय घाटे के लिए सरकार का अनुमान है कि यह 3.9 फीसदी के लक्ष्य का हासिल करेगा. सरकार का कहना है कि साल 2017 में देश का निर्यात बढ़ेगा. हालांकि निजी क्षेत्र का निवेश कम हुआ है लेकिन फिर भी सरकारी निवेश बढ़ा है. इसके अलावा सरकार ने यह भी कहा है कि ब्याज दर घटाने के लिए इस समय माहौल सही है.

Advertisement
Advertisement