देश की मुद्रा रुपया गुरुवार को डॉलर के मुकाबले 65 के स्तर से भी कमजोर हो गया और लगातार पांचवे सत्र में नया ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ. वहीं सरकार ने कहा कि मुद्रा की स्थिरता के लिए वह और कदम उठाने पर विचार कर रही है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने से ही प्रोत्साहन को वापस लिए जाने का संकेत देने पर रुपये में ताजा कमजोरी दर्ज की गई.
अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपये ने पिछले दिन के बंद स्तर से 2.2 फीसदी गिरावट दर्ज करते हुए डॉलर के मुकाबले 65.56 का नया ऐतिहासिक निचला स्तर छू लिया. बुधवार को रुपये ने 64.54 का रिकार्ड निचला स्तर छुआ था.
दैनिक सत्र की समाप्ति तक रुपया संभल कर पिछले दिन के बंद स्तर 64.11 से 44 पैसे नीचे 64.54 पर बंद हुआ. रुपये ने लगातार पांचवें सत्र में ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ और यह ऐतिहासिक निचले स्तर पर भी बंद हुआ.
इस बीच वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, रुपये में शीघ्र ही स्थिरता आएगी. चिदंबरम ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'घबराने की कोई जरूरत नहीं है. हमें पूरा विश्वास है कि जल्द ही बाजार में स्थिरता आएगी.'
वित्त मंत्री ने कहा कि मुद्रा बाजार में अस्थिरता को स्वीकार नहीं किया जा सकता है और सरकार स्थिति में सुधार लाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा, 'हम मुद्रा का कोई विशेष स्तर निश्चित करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. हम स्थिर मुद्रा चाहते हैं. रुपया आज जरूरत से ज्यादा नीचे चला गया है.'
अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्द से जल्द यहां तक कि अगले महीने से ही प्रोत्साहन की वापसी शुरू करने का संकेत देने से मुद्रा में कमजोरी दर्ज की गई. प्रोत्साहन की वापसी से पूंजी बाजार से और भी अधिक पूंजी का बाहर की ओर प्रवाह होगा, जिससे मुद्रा पर और दबाव बनेगा. फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन की वापसी का संकेत देने पर इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड सहित कई अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं की मुद्राओं में भी कई सालों में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है.
भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाने के बाद भी रुपये में कमजोरी जारी है. रिजर्व बैंक ने कई अन्य कदमों के अलावे अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) से पूंजी आकर्षित करना तथा शेयर और बांड में पोर्टफोलियों निवेश को भी आसान कर दिया है.
इस बीच शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 407.03 अंकों की तेजी के साथ 18,312.94 पर तथा निफ्टी 105.90 अंकों की तेजी के साथ 5,408.45 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 9.07 अंकों की गिरावट के साथ 17,896.84 पर खुला और 407.03 अंकों या 2.27 फीसदी की तेजी के साथ 18,312.94 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,349.82 के ऊपरी और 17,759.59 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 19.75 अंकों की गिरावट के साथ 5,282.80 पर खुला और 105.90 अंकों या 2.00 फीसदी की तेजी के साथ 5,408.45 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,418.95 के ऊपरी और 5,254.05 के निचले स्तर को छुआ.