कोरोना को लेकर तमाम देशों की अलग-अलग तरह की रणनीति है, और वो अपने तरीके से इस महामारी को रोकने में जुटे हैं. भारत ने भी इस महामारी को देश में फैलने से रोकने को लेकर रणनीति बनाई है, इसी कड़ी में 24 अप्रैल को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था.
कोरोना तैयारियों पर बिल गेट्स का खत
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना से निपटने के प्रयासों की तारीफ हो रही है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के खिलाफ उनकी तैयारियों की तारीफ की है.Bill Gates writes to PM Modi: I’m glad your government is fully utilizing its exceptional digital capabilities in its COVID-19 response and has launched the Aarogya Setu digital app for coronavirus tracking, contact tracing, and to connect people to health services.
— ANI (@ANI) April 22, 2020
उन्होंने खत में पीएम मोदी के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर सरकार के उठाए कदमों को सही बताया है. उन्होंने कहा, 'मैं कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए आपके नेतृत्व के साथ-साथ आपकी और आपकी सरकार के सक्रिय कदमों की सराहना करता हूं'.
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट का इस्तेमाल चीन को कारोबार में मात देने में करे भारत, पनगढ़िया की सलाह
लॉकडाउन का फैसला सराहनीय कदम
बिल गेट्स ने खत में लिखा है कि भारत में हॉटस्पॉट चिह्नित कर और लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहे हैं वो तारीफ के लायक है. इसके अलावा इस महामारी से लड़ने के लिए जरूरी हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जा रहा है, जो सराहनीय है.कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने लिखा है कि इस महामारी को लेकर भारत सरकार का रिसर्च और डेवलेपमेंट के साथ-साथ डिजिटल इनोवेशन पर भी फोकस है. खासकर बिल गेट्स ने आरोग्य सेतु ऐप की तारीफ की है.
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन: 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ PM मोदी की बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा
बिल गेट्स ने खत में आरोग्य सेतु ऐप का जिक्र करते हुए कहा, 'मुझे खुशी है कि आपकी सरकार कोरोना महामारी से लड़ने में अपनी डिजिटल क्षमता का पूरा इस्तेमाल कर रही है. आरोग्य सेतु ऐप बनाना एक बेहतर आइडिया है, जो कि कोरोना वायरस ट्रैकिंग, संपर्क का पता लगाने के साथ-साथ और लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ने का काम करती है.'