प्रमुख बैंक संघ-ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन (AIBEA) और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन (AIBOA) ने गुरुवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर उनसे वेतन मामले में हस्तक्षेप की गुजारिश की. दोनों संघों ने जेटली को अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.
संघों ने जेटली से अनुरोध किया कि वे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) को उचित और न्यायपूर्ण नजरिया अख्तियार करने की सलाह दें. संघों ने कहा, 'हम यह भरोसा दिलाते हैं कि हम सहयोग करने में पीछे नहीं रहेंगे, ताकि जल्द-से-जल्द एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल सके.'
बैंक संघों ने अपनी मांगों के लिए 25 फरवरी से चार दिवसीय हड़ताल करने की घोषणा दी है और उसके बाद मध्य मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. संघों ने कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक में कर्मचारी निदेशक की नियुक्ति नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए जल्द ही ऐसी नियुक्ति के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.
संघों ने सलाह दी कि ग्रामीण क्षेत्रीय बैंकों को संरक्षक बैंकों में मिला दिया जाना चाहिए. संघों ने यह भी अनुरोध किया कि जनधन योजना के तहत खाता खोलने की अनुमति सिर्फ कोर बैंकिंग समाधान वाले बैंकों को ही नहीं, बल्कि सभी सहकारिता बैंकों को भी दी जानी चाहिए.