scorecardresearch
 

प्रेमजी और नाडार प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 20 सबसे अमीर वैश्विक हस्तियों में शामिल

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और एचसीएल के संस्थापक शिव नाडार प्रौद्योगिकी क्षेत्र के ऐसे मात्र दो भारतीय उद्योगपति हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दुनिया की 20 सबसे अमीर हस्तियों में जगह बनाई है.

Advertisement
X
अजीम प्रेमजी और शिव नाडार
अजीम प्रेमजी और शिव नाडार

विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी और एचसीएल के संस्थापक शिव नाडार प्रौद्योगिकी क्षेत्र के ऐसे मात्र दो भारतीय उद्योगपति हैं जिन्होंने प्रौद्योगिकी क्षेत्र में दुनिया की 20 सबसे अमीर हस्तियों में जगह बनाई है.

यह बात फोब्र्स द्वारा जारी ऐसी पहली सूची में कही गई जिसमें शीर्ष स्थान माइक्रोसाफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स का है. फोब्र्स की 'प्रौद्योगिकी क्षेत्र की 100 सबसे अमीर हस्ती' की पहली सूची में प्रेमजी को 13वां स्थान मिला है जिनके बाद नाडार 14वें स्थान पर हैं. इस सूची में भारतीय मूल की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दो प्रमुख हस्तियां रोमेश वाधवानी और भरत देसाई के नाम भी शामिल हैं.

प्रेमजी ने 4 अरब डॉलर किया दान
फोब्र्स ने कहा कि प्रेमजी के पास 17.4 अरब डॉलर की संपत्ति है और वह एशिया के सबसे उदार उद्योगपति में शामिल हैं. उन्होंने अपनी संपत्ति में से चार अरब डॉलर का दान किया है. वहीं दूसरी ओर नाडार की संपत्ति 14.4 अरब डॉलर है और उनकी ज्यादातर संपत्ति सॉफ्टवेयर सेवा इकाई एचसीएल टेक्नोलॉजी से जुटाई गई है.

Advertisement

इनपुट : भाषा

Advertisement
Advertisement