scorecardresearch
 

ऑडी ने भारत में उतारी आरएस-5 कूपे

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने मंगलवार को आरएस-5 कूपे कार पेश की जिसकी मुंबई में एक्‍स शोरूम कीमत 95.28 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

Advertisement
X
ऑडी आरएस-5 कूपे
ऑडी आरएस-5 कूपे

लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने मंगलवार को आरएस-5 कूपे कार पेश की जिसकी मुंबई में एक्‍स शोरूम कीमत 95.28 लाख रुपये है. कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही कारों के दाम 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

कार को पेश किए जाने के मौके पर ऑडी इंडिया के प्रमुख माइकल पर्शके ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कीमत में 2-3 प्रतिशत की वृद्धि करेंगे. हमारे पास लागत का कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है. मूल्य वृद्धि जुलाई और अगस्त के बीच हो सकती है.’

उन्होंने कहा कि डालर के मुकाबले रुपया में तेज गिरावट के चलते कंपनी का मार्जिन उल्लेखनीय रूप से प्रभावित हुआ है. इससे पहले ऑडी ने जनवरी में दाम बढ़ाए थे.

Advertisement
Advertisement