scorecardresearch
 

Share Market: लाल निशान पर खुला बाजार, निफ्टी 10,575 के नीचे

Share Market बुधवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर है.सेंसेक्स 26.99 अंक जबकि निफ्टी 28.05 अंक कमजोर होकर क्रमशः 35,443.16 और 10,635.45 के स्‍तर पर खुला.

Advertisement
X
निफ्टी 10,575 के नीचे
निफ्टी 10,575 के नीचे

अमेरिकी बाजार में उथल-पुथल और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के फेडरल रिजर्व पर हमले के बीच भारतीय शेयर मार्केट में भी भगदड़ मची हुई है. क्रिसमस की छुट्टी के अगले दिन शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 290 अंक तक टूट गया. वहीं निफ्टी में भी 85 अंकों तक की गिरावट दर्ज की गई है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्‍स 270.22 गिरकर 35,199.93 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 82 अंक टूटकर 10,583 के स्‍तर पर आ गया.

अमेरिका में छिड़ी है जंग

बता दें कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति और इकोनॉमी संभालने वाली संस्‍था फेडरल रिजर्व के बीच तीखी जुबानी जंग छिड़ी है. ट्रंप फेड के चेयरमैन पॉवेल को हटाने की कोशिश में हैं. इस लड़ाई की वजह से निवेशक चिंति‍त हैं और इसका असर भारतीय बाजार में भी दिख रहा है.

मंगलवार को बंद था बाजार

Advertisement

बता दें कि देश के प्रमुख शेयर बाजार क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को बंद रहे. वहीं सोमवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 271.92 अंकों की गिरावट के साथ 35,470.15 पर और निफ्टी 90.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,663.50 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार सुबह 117.59 अंकों की मजबूती के साथ 35,859.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 26.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,780.90 पर खुला था.

रुपये का ये रहा हाल

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. रुपया 26 पैसे की बढ़त के साथ 69.88 के स्तर पर खुला. इससे पहले रुपया पिछले कारोबारी सत्र में 2 पैसे की मामूली बढ़त के साथ 70.14 के स्तर पर बंद हुआ था.

Advertisement
Advertisement