अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी जेफ बेजोस अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा गंवा चुके हैं. गुरुवार को कारोबारी घंटों के बाद जेफ बेजोस ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अपना स्थान खो दिया है.
कारोबारी घंटों के दौरान अमेजन के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट की वजह से अब उनकी संपत्ति 103.9 अरब डॉलर पर पहुंच गई है और दुनिया के सबसे अमीर लोग की सूची में खिसकर दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. नंबर एक पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स आ गए हैं जिनकी संपत्ति की कीमत 105.7 अरब अमेरिकी डॉलर है.
बता दें कि 18 जुलाई 2018 को दुनिया के सबसे अमीर शख्स का तमगा हासिल करने के बाद जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सबसे अमीर आदमी बने थे. उस दौरान उनकी संपत्ति 150 अरब डॉलर के पार पहुंच गई थी. उनकी कंपनी अमेजन ने नेजेफ बेजोस को बुलंदियों पर पहुंचाया है. जेफ बेजोस ने 16 जुलाई, 1995 को अपनी कंपनी की शुरुआत की थी, आज यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शुमार है.
अमेजन का भारत में कारोबार
अमेजन का भारत से भी दिलचस्प रिश्ता है. अमेजन डॉट इन ने पांच जून, 2013 को भारत में कदम रखा था और दुनिया के शीर्ष अरबपति जेफ बेजोस के अनुसार, इस प्लेटफार्म ने देश में लोगों के खरीदने और बेचने के तौर-तरीके पूरी तरह बदल कर रख दिए. वर्तमान में भारत के ई-कॉमर्स का 30 प्रतिशत बाजार अमेजन के पास है और यह देश में शॉपिंग के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली सबसे बड़ी साइट है.
भारत में जिन स्थानों पर सेवा उपलब्ध है, उन सभी पिन कोड वाले स्थानों से ग्राहक अमेजन पर ऑर्डर करते हैं. सैकड़ों और हजारों की संख्या में भारत का अधिकांश व्यापार अमेजन डॉट इन के माध्यम से बेचा और खरीदा जा रहा है.
ई-कॉमर्स स्पेस में खुद को स्थापित करने के बाद अमेजन ने भारत में कई उत्पाद लॉन्च किए, जिनमें अमेजन इको, प्राइम वीडियो, प्राइम सब्सक्रिप्श्न, किंडल, एलेक्सा-एनेबिल थर्ड पार्टी डिवाइस, अमेजन म्यूजिक और अमेजन पे शामिल हैं.
वर्ल्ड डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के अनुसार, 2018 से अमेजन इको भारत के स्मार्ट स्पीकर मार्केट में 59 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शीर्ष पर है. गूगल होम 39 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत में 13 विभिन्न डिवासेस के साथ लगभग आठ थर्ड-पार्टी ब्रांड हैं, जिन्होंने एलेक्सा में योगदान किया है.
भारत में ग्राहकों के लिए डेवलपर्स अब एलेक्सा के स्किल्स को ध्यान में रख कर इसके नए हिंदी वॉइस मॉडल पर काम कर सकते हैं, जो एलेक्सा स्किल्स किट (एएसके) में उपलब्ध है.
2019 की दूसरी छमाही में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ अमेजन के क्लाउड-कंप्यूटिंग कारोबार अमेजन वेब सर्विस (एडब्ल्यूएस) ने 2019 की तिमाही में कंपनी के राजस्व में 8.38 अरब डॉलर का योगदान दिया, जो 37 प्रतिशत की वृद्धि है, और भारत एडब्ल्यूएस क्लाउड को अपनाने के मामले में शीर्ष पर है.