हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब मुसाफिर दिल्ली से रोम की सीधी फ्लाइट रोजाना ले सकेंगे. इतालियन एयरलाइन 'एलितालिया' ने करीब 9 साल बाद एक बार फिर भारत में अपनी विमान सेवा शुरु की है. 24 मार्च 2018 तक अब रोजाना एलितालिया की 250 सीटर एयरबस A330 दिल्ली से रोम के लिए उड़ान भरेगा. सोमवार को एलितालिया की पहली फ्लाइट ने दिल्ली से रोम के लिए उड़ान भरी.
इतालियन एयरलाइन के मुताबिक दिल्ली से रोम के लिए सीधी फ्लाइट लॉन्च करने का फैसला इन दोनों देशों के लिए बढ़ती हुई विमान सेवाओं की मांग को देखते हुए लिया गया. इटली के अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2015 में 4.26 लाख से ज्यादा भारतीयों ने इटली का दौरा किया था और करीब इतने ही इटली के निवासी भारत में पर्यटन के लिए हर साल आते हैं.
इतालियन एयरलाइन 'एलितालिया' के चीफ कमर्शियल ऑफिसर फेबिओ लजरिनी के मुताबिक भारत का एविशन सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और एक अनुमान के मुताबिक 2020 तक यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा एविएशन बाजार होगा. ऐसे में इतालियन एयरलाइन के लिए भारत एक बेहतरीन बाजार है, जो द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को और मजबूत करेगा. इतना ही नहीं दोनों देशों का हजारों साल पुराना इतिहास है, संस्कृति और पर्यटन के लिहाज से भी भारत में निवेश करना एक अच्छी योजना है. इसलिए कंपनी ने ये सीधी फ्लाइट शुरु कर भारत में फिर से पैर पसारने का फैसला किया गया है.
एलितालिया में क्या होगा खास
इस एयरलाइंस के तीनों क्लास यानी कि इकोनॉमी, प्रीमियम इकोनॉमी और बिजनेस क्लास को यात्रियों के हिसाब से सुविधाजनक बनाया गया है. इतालियन एयरलाइन में सवार सभी क्लास के यात्रियों को फोन कॉल्स, इंटरनेट और ई-मेल के इस्तेमाल के लिए ऑन बोर्ड वाई-फाई कनेक्टिविटी मिलेगी. साथ ही अब यात्रियों को छूट होगी कि वो तय कर सकें कि उन्हें विमान में कब भोजन करना है. दिल्ली से रोम जाने वाले यात्रियों को ट्रांजिट टीम भी सहयोग करेगी ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.
आपको बता दें कि साल 2017-18 के विंटर शेड्यूल में एलितालिया 74 डेस्टिनेशन में 3,300 साप्ताहिक उड़ानें भरेगी, जिसमें 20 इतालियन और 54 अंतर्राष्ट्रीय सेवाएं होंगी.