भारती एयरटेल ने सोमवार को ऐलान किया कि सिंगापुर टेलीकम्युनिकेशन लि. ने भारती टेलीकॉम में 2,649 करोड़ रुपये निवेश करने का फैसला किया है. इस विनेश के साथ सिंगटेल की भारती टेलीकॉम में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 48.90 फीसदी हो जाएगी.
मौजूदा समय में सिंगटेल की भारती टेलीकॉम में 47.17 फीसदी की हिस्सेदारी है. भारती एंटरप्राइज, भारती टेलीकॉम में 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बनाए रखेगा. सिंगटेल के निवेश की खबर के बाद भारतीय शेयर बाजार पर एयरटेल के शेयरों में 2 फीसदी तक की उछाल दर्ज हुई है.
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह लेनदेन भारती टेलीकॉम के शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा. इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा.
इसे पढ़ें: बजट के बाद से संभल नहीं रहा शेयर बाजार, फिर 406 अंक टूटा
गौरतलब है कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टेलिकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी एयरटेल के नेट प्रॉफिट में बीते साल के मुकाबले 39.3 पर्सेंट की बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. कंपनी को इस तिमाही में 305.8 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था और उस वक्त जारी तिमाही नतीजों के मुताबिक कंपनी के रेवेन्यू में भी 13 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. हालांकि उक्त तिमाही में कंपनी ने कुल 20,319 करोड़ रुपये का राजस्व जुटाया था.
इसे पढ़ें: 'मोदीकेयर' पर सरकार को हर साल खर्च करने होंगे 11 हजार करोड़
टेलिकॉम मार्केट के जानकारों के मुताबिक रिलायंस जियो की एंट्री के बाद शुरू हुए टैरिफ वॉर से लगातार एयरटेल को नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी द्वारा मोबाइल टर्मिनेशन रेट में 57 फीसदी तक कटौती के फैसले से एयरटेल अपने प्रॉफिट और रेवेन्यू के लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकी थी.