दूरसंचार सेवाएं देने वाली एयरसेल ने एक ऐसा प्लान पेश किया जिसके तहत उपभोक्ताओं को मुफ्त रोमिंग सेवाओं की पेशकश की गई है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘वन नेशन, वन रेट’ के तहत वायस, एसएमएस और डाटा के लिए एयरसेल के नेटवर्क पर होम सर्किल और रोमिंग में एक ही दर की पेशकश की गई है.
कंपनी ने कहा, ‘रोमिंग पर आने वाली काल्स एयरसेल नेटवर्क पर नि:शुल्क होंगी.’
दिल्ली में एयरसेल के ग्राहक 39 रुपये में यह सेवा ले सकते हैं, जबकि मुंबई में उपभोक्ताओं को इस सेवा के लिए 32 रुपये का भुगतान करना होगा.