देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का रुझान रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 131.24 अंकों की तेजी के साथ 18,835.77 पर और निफ्टी 40.95 अंकों की तेजी के साथ 5,682.55 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2.07 अंकों की गिरावट के साथ 18,702.46 पर खुला और 131.24 अंकों या 0.70 फीसदी तेजी के साथ 18,835.77 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,882.54 के ऊपरी और 18,568.43 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.15 अंकों की तेजी के साथ 5,647.75 पर खुला और 40.95 अंकों या 0.73 फीसदी तेजी के साथ 5,682.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,692.95 के ऊपरी और 5,604.85 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 88.56 अंकों की तेजी के साथ 6,142.06 पर और स्मॉलकैप 75.62 अंकों की तेजी के साथ 5,804.65 पर बंद हुआ.
बीएसई के 13 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (2.69 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (2.17 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.89 फीसदी), सार्वजनिक कंपनियां (1.76 फीसदी) और बैंकिंग (1.66 फीसदी) में सबसे ज्यादा तेजी रही.