scorecardresearch
 

शेयर बाजारों में मामूली तेजी, सेंसेक्स 23 अंक ऊपर

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.11 अंकों की तेजी के साथ 18,704.53 पर और निफ्टी 7.75 अंकों की तेजी के साथ 5,641.60 पर बंद हुआ.

Advertisement
X

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को मामूली तेजी का रुख रहा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 23.11 अंकों की तेजी के साथ 18,704.53 पर और निफ्टी 7.75 अंकों की तेजी के साथ 5,641.60 पर बंद हुआ.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.33 अंकों की गिरावट के साथ 18,645.09 पर खुला और 23.11 अंकों या 0.12 फीसदी तेजी के साथ 18,704.53 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने दिन भर के कारोबार में 18,758.88 के ऊपरी और 18,612.37 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. भारती एयरटेल (2.98 फीसदी), एचडीएफसी (2.17 फीसदी), हिंदुस्तान युनिलीवर (2.15 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.72 फीसदी) और आईटीसी (1.34 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे आरआईएल (3.25 फीसदी), गेल (3.20 फीसदी), टाटा स्टील (2.72 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.69 फीसदी) और एलएंडटी (2.24 फीसदी).

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.10 अंकों की गिरावट के साथ 5,613.75 पर खुला और 7.75 अंकों या 0.14 फीसदी तेजी के साथ 5,641.60 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 5,655.30 के ऊपरी और 5,612.05 के निचले स्तर को छुआ.

Advertisement

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा. मिडकैप 6.65 अंकों की गिरावट के साथ 6,053.50 पर और स्मॉलकैप 2.12 अंकों की तेजी के साथ 5,729.03 पर बंद हुआ. बीएसई के 13 में से सात सेक्टरों में तेजी रही. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.59 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.13 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.66 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) और वाहन (0.35 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे तेल एवं गैस (2.06 फीसदी), रियल्टी (1.95 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (1.85 फीसदी), बिजली (1.05 फीसदी) और धातु (0.41 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1290 शेयरों में तेजी और 1459 में गिरावट रही, जबकि 136 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Advertisement
Advertisement