रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सरकार से केजी डी6 फील्ड्स से उत्पादित गैस की कीमत एक अप्रैल, 2014 से तीन गुना करने का प्रस्ताव किया है. इससे गैस का दाम 13 डालर प्रति यूनिट के आस पास तक जा सकता है.
अभी कंपनी को अपनी गैस सरकार नियंत्रित 4.205 डालर प्रति इकाई के भाव पर बेचना पड़ रहा है जहां एक इकाई (10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट एमएमबीटीयू) उर्जा के बराबर है. जबकि बाजार में इस समय गैस का दाम इसका तीन गुना तक है.
आरआईएल की इस परियोजना में दस प्रतिशत की साझेदार निको रिसोर्सेज ने कहा है, ‘जून, 2012 में आपरेटर (आरआईएल) ने कच्चे तेल के मूल्य मूल्य पर आधारित फार्मूले के अनुसार गैस मूल्य तय करने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा है.
यह प्रस्ताव एक अप्रैल, 2014 से बिक्री के नए अनुबंधों के संबंध में है.’ कंपनी ने कहा कि अगर इस फामरुले को मंजूरी मिल जाती है तो इससे 100 डालर प्रति बैरल के कच्चे तेल के आधार पर गैस की दर 13 डालर प्रति यूनिट तक होगी.