scorecardresearch
 

इस वित्त वर्ष में केवल तीन सस्ते गैस सिलेंडर मिलेंगे

केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिये जाने वाले घरेलू गैस सिलेंडरों पर राशनिंग की घोषणा के अनुरूप झारखंड में इस वित्तीय वर्ष के शेष छह माह में उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले सिर्फ तीन सिलेंडर ही मिलेंगे.

Advertisement
X
गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर

केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी पर दिये जाने वाले घरेलू गैस सिलेंडरों पर राशनिंग की घोषणा के अनुरूप झारखंड में इस वित्तीय वर्ष के शेष छह माह में उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाले सिर्फ तीन सिलेंडर ही मिलेंगे.

अब घरेलू गैस उपभोक्ताओं को यहां प्रति वर्ष सातवां एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए 837.50 रुपये देने होंगे. यह दर 14 सितम्बर 2012 से लागू हो गई है. हालांकि एक उपभोक्ता को साल में छह सिलेंडर पुरानी दर 425.50 रुपये में ही मिलेंगे. यह जानकारी इंडियन आयल कापरेरेशन के चीफ एरिया मैनेजर उदय कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि हालांकि रेट की घोषणा बुधवार को की गई है , लेकिन पिछले 14 सितम्बर से ही यह प्रभावी होगा. अब इस वर्ष 14 सितम्बर से 31 मार्च तक एक गैस उपभोक्ता को तीन ही सिलेंडर सब्सिडी प्राप्त दर पर मिलेंगे.

उदय कुमार ने बताया कि स्कूल, अस्पताल, चैरिटेबल संस्था, रेल व सरकारी कैंटीन आदि को अब 1056 रुपये में एक सिलेंडर लेना होगा, पहले ऐसे संस्थानों को घरेलू पर सिलेंडर की आपूर्ति की जाती थी. अब उन्हें अलग कर एग्जेम्पटेड कैटेगरी में रखा गया है.

Advertisement

जिन संस्थानों ने पिछले 14 सितम्बर से रीफिल सिलेंडर लिया है, उन्हें अगले सिलेंडर लेते वक्त शेष राशि का भुगतान करना पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement