तेल कंपनियां एक बार फिर पेट्रोल की कीमत बढ़ाने जा रही हैं और इस बार पेट्रोल के साथ-साथ डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं. शुक्रवार को सांसद का मॉनसून सत्र खत्म हो रहा है जिसके बाद दाम बढ़ाए जा सकते हैं. साथ ही रसोई गैस और केरोसीन के दाम भी बढ़ सकते हैं.
डीजल की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि मॉनसून सत्र शुक्रवार को खत्म होने के बाद पेट्रोल, डीजल, केरोसिन तेल और घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो सकती है. पेट्रोल पर कंपनियों ने पांच रुपये प्रति लीटर घाटा बताया है. यानी पेट्रोल पांच रुपये का झटका दे सकता है.
सूत्रों के मुताबिक तेल कंपनियों ने सरकार को बताया है कि उन्हें एक लीटर डीजल पर 19 रुपये 26 पैसे का नुकसान हो रहा है. केरोसिन तेल पर 34 रुपये 34 पैसे का नुकसान हो रहा है और हर सिलेंडर पर 347 रुपये का नुकसान हो रहा है. रसोई गैस के दामों में भी 80 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी संभव है.