scorecardresearch
 

एयरसेल-मैक्सिस सौदे में मारन की भूमिका संदिग्‍ध: सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे में पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और मलयेशियाई कारोबारी की भूमिका के शामिल होने संबंधी आरोपों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की गयी जांच से पहली नजर में इसमें ‘मिलीभगत’ के संकेत लगते हैं.

Advertisement
X

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि एयरसेल-मैक्सिस सौदे में पूर्व संचार मंत्री दयानिधि मारन और मलयेशियाई कारोबारी की भूमिका के शामिल होने संबंधी आरोपों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो द्वारा की गयी जांच से पहली नजर में इसमें ‘मिलीभगत’ के संकेत लगते हैं.

न्यायमूर्ति जी एस सिंघवी और न्यायमूर्ति के एस राधाकृष्णन की खंडपीठ ने जांच ब्यूरो द्वारा न्यायालय में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी प्रगति संबंधी दो रपटों के अवलोकन के बाद टिप्पणी की, ‘लगाये गए आरोपों तथा उनकी जांच से पहली नजर में मिलीभगत के संकेत मिलते हैं.’

जांच एजेन्सी ने न्यायालय को सूचित किया कि उसने इस सौदे के संबंध में घरेलू जांच पूरी कर ली है लेकिन मलयेशिया में विदेशी फर्म के मालिक के प्रभाव के कारण विदेश में इसकी जांच में विलंब हो रहा है. जांच एजेन्सी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल ने कहा, ‘हमने घरेलू जांच पूरी कर ली है और अब इस सौदे के बारे में मलयेशिया तथा मारीशस में जांच पूरी करनी है. इन देशों के लिए अनुरोध पत्र भेजे जा चुके हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मलेशिया में इस मामले में शामिल व्यक्ति आर्थिक रूप से काफी ताकतवर है और राजनीतिक रूप से भी वह ताकतवर है.’ वेणुगोपाल ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच में नयी प्रगति रिपोर्ट के कुछ महत्वपूर्ण अंशों को पढ़ते हुये यह जानकारी दी. दयानिधि मारन पर आरोप है कि उन्होंने चेन्नै स्थित टेलीकॉम प्रमोटर सी शिवशंकरण को एयरसेल की अपनी हिस्सेदार 2006 में मलयेशिया की कंपनी मैक्सिस समूह को बेचने के लिए मजबूर किया.

कुआलालंपुर स्थित उद्यमी टी आनंद कृष्णन मैक्सिस समूह के मालिक हैं. जांच एजेन्सी ने कहा कि चूंकि इस सौदे की रकम मारीशस के रास्ते भारत आयी थी, इसलिए धन के प्रवाह की विदेश में जांच जरूरी है. न्यायाधीशों ने जब मलयेशिया और मारीशस में जांच में विलंब के बारे में जानना चाहा तो जांच एजेन्सी ने कहा कि वे देश किसी न किसी मुद्दे पर लगातार स्पष्टीकरण मांग रहे हैं. इस पर न्यायालय ने कहा कि यदि किसी ताकतवर या प्रभावशाली व्यक्ति के प्रयास हैं या जांच एजेन्सी किसी दबाव में काम कर रही है तो यह बंद होना चाहिए.

जांच एजेन्सी ने कहा कि मारीशस के अटार्नी जनरल पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं और उम्मीद है कि उसे भारतीय उच्च आयोग से भी समर्थन मिलेगा. न्यायाधीशों ने कहा, ‘आपकी रिपोर्ट से पता चलता है कि मारीशस के अटार्नी जनरल पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं ओर उच्चायोग भी समर्थन करेगा.' न्यायालय ने कहा कि भारत सरकार भी एक पक्षकार है और यदि उच्चायोग से आपको किसी प्रकार की कठिनाई हो रही है तो हम इस बारे में आदेश देंगे.

Advertisement

जांच एजेन्सी ने कहा कि साक्ष्यों के बारे में इन देशों ने कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं जो अनावश्यक थे. जांच एजेन्सी की दलीलें सुनने के बाद न्यायालय ने कहा कि वह चाहता है कि इस मामे की जांच यथाशीघ्र पूरी हो ताकि जनवरी से इस पर रोजाना सुनवाई की जा सके. एजेन्सी ने जुलाई, 2011 में न्यायालय में पेश प्रगति रिपोर्ट में कहा था कि 2004-07 के दौरान मारन संचार मंत्री थे और उसी दौरान उद्यमी सी. शिवशंकरन पर एयरसेल की हिस्सेदारी मैक्सिस समूह को बेचने के लिए दबाव डाला गया था.

जांच एजेन्सी ने रिपोर्ट में कहा था कि मारन ने मलयेशियाई फर्म का पक्ष लिया और दिसंबर 2006 में एयरसेल का अधिग्रहण करने के छह महीने के भीतर ही उसे लाइसेंस दे दिये. मारन फरवरी, 2004 से मई 2007 के दौरान संचार मंत्री थे. जांच एजेन्सी ने कहा कि एयरसेल के प्रमोटर विभिन्न दरवाजों पर दस्तक दे रहे थे लेकिन उनके पास इस कंपनी के अपने शेयर मलयेशियाई फर्म को बेचने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था.

इससे पहले, गैर सरकारी संगठन सेन्टर फॉर पब्लिक इंटरेस्ट लिटीगेशंस ने मैक्सिस समूह के पक्ष में दयानिधि मारन की भूमिका के बारे में शीर्ष अदालत में दस्तावेज पेश किये थे. इसमें दावा किया गया था कि मैक्सिस समूह ने शिवा समूह के स्वामित्व वाले एयरसेल को उस समय खरीदा था जब मारन 2004 से 2007 के दौरान संचार मंत्री थे.

Advertisement

इस संगठन का आरोप था संचार मंत्री दयानिधि मारन के कार्यकाल के दौरान एयरसेल को 14 लाइसेंस दिये गये थे जिसने उनके परिवार के स्वामित्व वाले कारोबार में 599.01 करोड़ रुपए का निवेश किया था. बाद में उन्होंने कथित रूप से एयरसेल को, जो 2004 से ही दूरसंचार विभाग में आवेदन कर रहा था, समय समय पर अनावश्यक मुद्दे उठाकर यूएएस लाइसेंस देने में देरी की. इसी के बाद शिवशंकरण ने अपनी कंपनी मैक्सिस समूह को बेच दी.

शिवशंकरण ने पिछले महीने जांच एजेन्सी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया था. गैर सरकारी संगठन का दावा है कि मैक्सिस समूह द्वारा एयरसेल को खरीदने के बाद ही मारन परिवार के कारोबार सन टीवी में मैक्सिस समूह ने काफी निवेश किया था.

Advertisement
Advertisement