scorecardresearch
 

नये मोबाइल कनेक्शनों में भारत, चीन की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत

दुनिया भर में नये मोबाइल कनेक्शन की संख्या में इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान करीब 14 करोड़ का शुद्ध इजाफा हुआ. इसमें से करीब आधा हिस्सा भारत और चीन का रहा.

Advertisement
X

दुनिया भर में नये मोबाइल कनेक्शन की संख्या में इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान करीब 14 करोड़ का शुद्ध इजाफा हुआ. इसमें से करीब आधा हिस्सा भारत और चीन का रहा.

एरिक्सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुल 14 करोड़ नये मोबाइल ग्राहक में भारत और चीन ने 2012 की दूसरी तिमाही में करीब 2 करोड़ तथा 5 करोड़ ग्राहक जोड़े.’ रिपोर्ट के मुताबिक कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 6.3 अरब रही. हालांकि ग्राहकों की वास्तविक संख्या करीब 4.3 अरब है. इसका कारण कइयों के पास एक अधिक नंबर का होना है.

मोबाइल ग्राहकों की संख्या में सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार स्मार्टफोन बाजार लगभग सभी क्षेत्रों में गर्म है. इसमें कहा गया है, ‘दूसरी तिमाही में जो कुल मोबाइल हैंडसेट बिके उसमें 40 प्रतिशत स्मार्टफोन रहे.’ वर्ष 2011 के दौरान कुल मोबाइल में स्मार्टफोन की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत थी.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर स्मार्टफोन की हिस्सेदारी केवल 15 प्रतिशत है, अत: इसमें आगे वृद्धि की काफी गुंजाइश हें मोबाइल ब्राडबैंड के ग्राहकों की संख्या भी करीब 60 प्रतिशत बढ़कर 1.2 अरब डालर को पार कर गयी है.

Advertisement
Advertisement