विदेशों में कमजोरी के रुख और आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में मंगलवार सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. मंगलवार को इसकी कीमत 150 रुपये की हानि के साथ 26,510 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है.
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत भी 170 रुपये की गिरावट के साथ 36,000 रुपये प्रति किलो के स्तर से नीचे 35,830 रुपये प्रति किलो रह गई.
बाजार सूत्रों ने कहा कि फेडरल रिजर्व नीति निर्माताओं द्वारा वर्ष के अंत तक ब्याज दर में बढ़ोतरी किये जाने के अनुमानों के बीच कमजोर वैश्विक संकेतों से बहुमूल्य धातुओं की मांग कमजोर पड़ गयी और इससे यहां कारोबारी धारणा प्रभावित हुई.
इसके अलावा न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,133.40 डॉलर प्रति औंस रह गई. साथ ही आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से भी सोने की कीमतों पर दबाव रहा . राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 26,510 रुपये और 26,360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
इनपुट : भाषा