scorecardresearch
 
Advertisement
रियल एस्टेट

कैसा है दिल्ली का वो होटल जिसमें रुकेंगे पुतिन, एक रात के किराए में खरीद सकते हैं कार

ITC Maurya Delhi
  • 1/5

भारत और रूस के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी के बीच, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन के दौरे पर आज दिल्ली आ रहे हैं.  इस हाई-प्रोफाइल दौरे के केंद्र में सिर्फ राजनीतिक बैठकें ही नहीं हैं, बल्कि उनका ठहरने का ठिकाना भी चर्चा में है. पुतिन दिल्ली के जिस आलीशान ठिकाने में ठहरेंगे, वह है आईटीसी मौर्या होटल का प्रसिद्ध ग्रैंड प्रेजिडेंशल सुइट 'चाणक्य',  जो अपनी बेजोड़ सुरक्षा, भारतीय कलात्मकता और लग्जरी सुविधाओं के लिए जाना जाता है. यह वही सुइट है जिसमें कई दिग्गज नेता रुक चुके हैं. पुतिन के साथ आने वाले बड़े रूसी प्रतिनिधिमंडल के लिए होटल के करीब 400 कमरे रिजर्व कराए गए हैं. 2007 में खुला यह सुइट दुनिया की सबसे बड़ी शख्सियतों की मेजबानी कर चुका है. आइए, जानते हैं चाणक्य सुइट की वो कौन सी खूबिया हैं, जो इसे विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओं की पसंद बनाती हैं.

Photo: itchotels.com
 

Luxury Hotel Delhi
  • 2/5

चाणक्य सूइट: राष्ट्रपतियों का पसंदीदा ठिकाना

आईटीसी मौर्या होटल का ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट, जिसे चाणक्य सुइट के नाम से जाना जाता है, होटल की 14वीं मंजिल पर मौजूद है. यह भारत में अमेरिका के राष्ट्रपतियों का पसंदीदा ठिकाना रहा है. 2023 में, जी-20 समिट के दौरान अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन भी इसी सुइट में ठहरे थे. उनसे पहले जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन, बराक ओबामा और डॉनल्ड ट्रंप जैसे बड़े नेता भी यहां रुक चुके हैं. यह सुइट अपनी खास भारतीय डिजाइन और थीम के लिए जाना जाता है, जिसकी वजह से विश्व के नेता इसे बार-बार चुनते हैं.

Photo: itchotels.com
 

Itc maurya delhi address
  • 3/5

सुइट की विशिष्ट डिजाइन और लग्जरी सुविधाएं

यह सुइट 4,700 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है और इसे भारतीय परंपराओं और कलाओं से खास तौर पर सजाया गया है. इसमें एक बड़ा लिविंग रूम, स्टडी, प्राइवेट डाइनिंग रूम जैसी मुख्य सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा, मेहमानों के आराम के लिए सुइट के अंदर ही मिनी स्पा और जिम की सुविधा भी दी गई है. इस सुइट की सबसे खास बात इसका एंट्री गेट है, जो एक शाही गलियारे का अहसास कराता है. इस गलियारे के अंत में महान कूटनीतिज्ञ चाणक्य की एक शानदार मूर्ति रखी गई है, जो इस सुइट के नाम और थीम को न्याय देती है. 

Photo: itchotels.com
 

Advertisement
Putin India Visit
  • 4/5

अंदरूनी सजावट और भव्यता

चाणक्य सुइट को बेहतरीन कलाकृतियों और सुविधाओं से सजाया गया है. मास्टर बेडरूम में वॉक-इन अलमारी और निजी स्टीम रूम जैसी आधुनिक लग्जरी सुविधाएं शामिल हैं. मुख्य कमरे के अलावा यहां गेस्ट रूम की सुविधा भी उपलब्ध है. सुइट की सजावट में सोने-चांदी से बने फूलदानों के साथ-साथ कई सुंदर पेंटिंग लगी हुई हैं, जो इसकी भव्यता को और बढ़ा देती हैं. इस सुइट में पुतिन के साथ आ रहे उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए होटल के करीब 400 कमरे पहले ही आरक्षित कर लिए गए हैं.

Photo: itchotels.com
 

Chanakya grand presidential suite
  • 5/5

कितना है एक रात का किराया

ITC मौर्या के इस ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट के एक रात का किराया  8 से 10 लाख रुपये के बीच बताया जाता है. यह दर हाई सीजन पर आधारित है. होटल के बाकी कमरों का किराया करीब 19,440 रुपये से शुरू होता है. पुतिन के दौरे के चलते होटल के सभी खास कमरे रूसी डेलिगेशन के लिए बुक किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और सुविधा दोनों बरकरार रह सकें.

Photo: itchotels.com
 

Advertisement
Advertisement