म्यूचुअल फंड में बहुत से निवेशक पैसा लगाना तो शुरू करते हैं, लेकिन आर्थिक दबाव या किसी अन्य वजह से एसआईपी को आगे बढ़ा नहीं पाते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो 1 हजार रुपये लगाकर भी करोड़पति बन सकते हैं.
अगर मान लीजिए आप किसी एक फंड में एसआईपी शुरू करते हैं तो उसके लिए आपको लॉन्ग टर्म तक रुकना होगा. लंबे समय तक निवेशित रहने से आपका पैसे पर कंपाउंडिंग रिटर्न मिलता रहेगा और करोड़ों रुपये बन सकते हैं.
इसका ताजा उदाहरण मिड कैप फंड, फ्रैंकलिन इंडिया मिड कैप फंड है, जिसने 30 सालों के दौरान 20 फीसदी का सालाना एवरेज रिटर्न दिया है और निवेशकों को तगड़ा लाभ कराया है.
SIP कैलकुलेटर के अनुसार, मान लीजिए अगर आपने इस फंड में 30 साल पहले 1000 रुपये की एसआईपी शुरू की होती तो आपको 20 फीसदी का रिटर्न मिलता.
30 साल बाद कितना पैसा मिलेगा?
इस फंड में 30 साल के दौरान निवेश की गई रकम ₹3,60,000 होती, जिसपर ₹1,53,16,252 रुपये का ब्याज मिलता और अभी कुल अमाउंट 1 करोड़ 56 लाख 76 हजार रुपये हो जाते.