scorecardresearch
 
Advertisement
रियल एस्टेट

AI बनेगा आपका इंटीरियर डिज़ाइनर, कम खर्च में मिलेगा बजट-फ्रेंडली 'ड्रीम होम' लुक

 Virtual room makeover
  • 1/6

घर सजाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन सही डिजाइन चुनना, रंगों का मेल बैठाना और फर्नीचर सेट करना अक्सर एक मुश्किल काम बन जाता है. पहले इसके लिए महंगे इंटीरियर डिजाइनर्स की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब जमाना बदल गया है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) ने अब होम डेकोर यानी घर की सजावट की दुनिया में भी कदम रख दिया है. यह तकनीक हमारे घर को डिजाइन करने के तरीके को पूरी तरह बदल रही है. जानते हैं कि कैसे AI की मदद से आप अपने घर को एक नया और शानदार लुक दे सकते हैं, वो भी कम खर्च में.

Photo: Unsplash
 

 Modern home decoration
  • 2/6

घर की सजावट में AI का बढ़ता इस्तेमाल

AI अब सिर्फ टेक्नोलॉजी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि होम डेकोर की दुनिया में भी तेजी से अपनी जगह बना रहा है. यह आपकी पसंद, जरूरत और बजट को समझकर उसी हिसाब से सुझाव देता है. इसकी मदद से आप पहले से बेहतर और सोच-समझकर अपने घर की प्लानिंग कर सकते हैं.

Photo: Unsplash
 

 AI design tools
  • 3/6

AI मूड बोर्ड से मिलती है शुरुआत की दिशा

अगर आप यह तय नहीं कर पा रहे कि घर को मॉडर्न बनाएं या ट्रेडिशनल, तो AI आपकी मदद करता है. इसके लिए आप बस अपनी पसंद बताएं और AI कुछ ही सेकंड में रंग, फर्नीचर और स्टाइल से जुड़ा तैयार मूड बोर्ड दिखा देता है. इससे आप पहले ही देख सकते हैं कि आपका कमरा कैसा दिखेगा और कौन-सी थीम आपके घर के लिए सबसे बेहतर रहेगी.

Photo: Unsplash
 

Advertisement
Furniture placement tips
  • 4/6

वर्चुअल रूम मेकओवर

सिर्फ अपने कमरे की एक फोटो अपलोड करें और AI उसके कई नए वर्जन तैयार कर देता है. इतना ही नहीं दीवारों का रंग बदलना हो, लाइटिंग सुधारनी हो या फिर फर्नीचर की नई व्यवस्था देखनी हो, AI आपको सब कुछ पहले से दिखा देता है. इससे बिना गलती किए सही फैसला लेना आसान हो जाता है.

Photo: Unsplash
 

AI home decor
  • 5/6

फर्नीचर प्लेसमेंट और थीम मैचिंग

AI इस बात का भी ध्यान रखता है कि आपका कमरा खुला, सुकूनभरा और संतुलित दिखे. यह फर्नीचर को ऐसे रखने के सुझाव देता है जिससे जगह का उपयोग बेहतर हो और मूवमेंट में दिक्कत न आए. साथ ही यह आपकी चुनी हुई थीम के हिसाब से रंग, टेक्सचर और सजावट की चीजें भी मैच करके देता है.

Photo: Unsplash
 

Design your home with ai tools
  • 6/6

बजट-फ्रेंडली खरीदारी और स्मार्ट सजावट

AI न सिर्फ डिजाइन दिखाता है, बल्कि बाजार में उपलब्ध प्रोडक्ट्स की तुलना करके आपके बजट में सबसे अच्छा विकल्प भी सुझा देता है. यानी स्टाइल भी, बचत भी. इसके अलावा, जितना ज्यादा आप इसका इस्तेमाल करेंगे, AI उतना ही आपकी पसंद को और बेहतर समझकर बिल्कुल आपके मुताबिक सजावट की सलाह देगा.

Photo: Unsplash

Advertisement
Advertisement