दुनिया का पहला क्लाउड बेस्ड स्मार्टफोन
नेक्स्टबिट रॉबिन भारत में लॉन्च हो गया है. इसके स्पेसिफिकेशन हाई एंड स्मार्टफोन जैसे ही हैं.
5.2 इंच फुल एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर और 5
मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी कीमत 19,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर मिलेगा.
इस कंपनी को पूर्व एंड्रॉयड,एप्पल और एचटीसी के कर्मचारियों ने मिलकर शुरू किया है.
इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बिल्ड क्वालिटी और इसमें दिया जाने वाला 100GB का क्लाउड स्पेस है.
कंपनी मोबाइल खरीदने वाले यूजर्स को ऑटोमैटिक अपलोडिंग की सुविधा के साथ 100GB का
क्लाउड स्पेस भी देगी. यानी आपका डेटा फोन में स्टोर न होकर सीधे क्लाउड स्टोरेज में स्टोर होगा.
वाईफाई से कनेक्ट होते ही आपके मोबाइल का तमाम डेटा आपका प्राइवेट क्लाउड स्पेस में स्टोर हो जाएगा.
इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और यह देखने में दूसरे
स्मार्टफोन से काफी अलग है.
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है.