scorecardresearch
 
Advertisement
बिजनेस

2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई

2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 1/9
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह निजी कारणों को बताया है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि आरबीआई में काम करना उनके लिए सम्मान की बात है. (Photo: Reuters)
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 2/9
दरअसल पिछले कई महीनों से सरकार और रिजर्व बैंक के बीच कथित तनातनी देखने को मिल रही थी, जिसके बीच कई बार दोनों में सुलह को लेकर बैठकें भी हुईं, पिछले दिनों खबरें भी आई थीं कि अब दोनों पक्ष आपसी सहमति से विवादित मुद्दों को सुलझाने के लिए तैयार हैं. लेकिन आज अचानक उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. (Photo: Reuters)
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 3/9
बता दें, नोटबंदी से ठीक दो महीने पहले 4 सितंबर 2016 को ऊर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कमान संभाली थी. पटेल ने रघुराम राजन का स्थान लिया था. इससे पहले आरबीआई में ऊर्जित पटेल डिप्टी गवर्नर के पद पर नियुक्त थे.
Advertisement
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 4/9
उर्जित पटेल ने येल से अर्थशास्त्र में पीएचडी और ऑक्सफोर्ड से एमफिल की पढ़ाई की है, 54 साल के ऊर्जित पटेल आरबीआई में डिप्टी गवर्नर और मौद्रिक नीति प्रभारी रह चुके हैं. (Photo: Reuters)
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 5/9
उर्जित की खासियत
पटेल भारतीय मुद्रास्फीति लक्ष्य और रेट सेटिंग पैनल के एक प्रमुख वास्तुकार माने जाते हैं. जापानी कंपनी नोमुरा उर्जित पटेल को बाज के नजर वाला अर्थशास्त्री मानती है. पटेल बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ काम कर चुके हैं.
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 6/9
उर्जित पटेल के परिवार के बारे में
उर्जित पटेल का जन्म 28 अक्टूबर 1963 को केन्या में हुआ था. स्कूली शिक्षा भी केन्या में ही हुई. उर्जित का पैतृक गांव गुजरात के खेड़ा जिले का महुधा है. वे जब 5 साल के थे, तब परिवार के साथ महुधा आए थे, उनके पिता रविंद्र पटेल केन्या में बिजनेसमैन थे. पटेल के परिवार के अन्य सदस्य मुंबई में रहते हैं.
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 7/9
उर्जित पटेल की पढ़ाई
उर्जित पटेल की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से 1984 में इकोनोमिक्स से बीएससी की डिग्री ली. उन्होंने 1986 में ओक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एम. फिल की. जबकि 1990 में येल यूनिवर्सिटी से इकोनोमिक्स में ही पी-एच.डी की डिग्री हासिल की.
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 8/9
इस काम से मिली उर्जित पटेल को पहचान
उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली कमेटी ने 2014 में महंगाई के लिए दबाव डाला था, इसके पहले नीतियां थोक भाव पर आधारित थीं. उस समय पटेल ने कहा था कि रिटेल भाव का लक्ष्य 4 प्रतिशत रखना चाहिए, उसमें 2 प्रतिशत कम-ज्यादा की संभावना होनी चाहिए. उनकी ये बात वित्त मंत्रालय ने भी मान ली थी.
2000 के नोट पर साइन करने वाले पहले गवर्नर उर्जित पटेल की विदाई
  • 9/9
नोटबंदी के बाद 2000 लेकर 10 रुपये के जितने नए नोट जारी हुए सभी पर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर हैं. क्योंकि नोटबंदी से ठीक पहले रघुराम राजन ने आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे दिया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement