मारुत सुजुकी की कारों ने एक बार फिर कमाल किया है. फरवरी में टॉप-10 कारों की लिस्ट में 7 कारें मारुति की हैं. नंबर-1 पर कब्जा मारुति स्विफ्ट ने किया है. Maruti Swift की बिक्री पिछले साल के मुकाबले में इस साल फरवरी में बढ़ी है.
पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट में मारुति स्विफ्ट कारें फरवरी में सबसे ज्यादा बिकी हैं. मारुति ने फरवरी में स्विफ्ट की 18,696 यूनिट्स बेची. जिस वजह से स्विफ्ट तीसरे नंबर से उछलकर नंबर-1 पर पहुंच गई. जनवरी 2020 में 19,981 स्विफ्ट बिकी थीं.
फरवरी में दूसरे नंबर पर नई WagonR है. मारुति कंपनी ने कुल 18,235 यूनिट्स
वैगनआर फरवरी में बेच डाली. जबकि पिछले साल फरवरी में नई WagonR 5वें नंबर
पर थी और 15,661 गाड़ियों की बिक्री हुई थी.
टॉप पैसेंजर व्हीकल्स लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑल्टो का कब्जा है. फरवरी-2020 में 17,921 ऑल्टो की बिक्री हुई. पिछले साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो बिकी थी.
बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर मारुति बलेनो है, फरवरी में बलेनो की कुल 16,585 यूनिट्स बिकी. जबकि फरवरी-2019 में 17,944 बलेनो बिकी थी.
किआ Seltos फरवरी 2020 में पांचवें नंबर पर रही. फरवरी में 14,024 सेल्टॉस बिकीं. यह SUV पिछले साल ही लॉन्च हुई थी.
फरवरी में कारों की बिक्री की लिस्ट में छठे नंबर पर मारुति Ertiga है. फरवरी में 11,782 अर्टिगा बिकीं.
मारुति Eeco इस साल फरवरी की लिस्ट में 7वें नंबर पर रही. फरवरी 2020 में इको की कुल 11,227 यूनिट्स बिकीं.
फरवरी 2020 की टॉप पैसेंजर व्हीकल्स की लिस्ट हुंडई Grand i10 आठवें नंबर पर रही. पिछले महीने Grand i10 की कुल 10,407 यूनिट्स की बिक्री हुई.
9वें नंबर पर Hyundai की Venue रही. फरवरी 2020 में वेन्यू की कुल 10,321 यूनिट्स की बिक्री हुई.
मारुति की मिनी SUV बिक्री के मामले में 10 स्थान पर है. फरवरी में S-Presso कुछ 9,578 यूनिट्स बिकीं.